हुआ खुलासा- प्रेम प्रसंग के चलते बाप ने ही की थी बेटी की हत्या
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देश पर अपराधों के खिलाफ अभियान चलाने में जुटी जनपद की थाना सिखेड़ा पुलिस ने....
मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देश पर अपराधों के खिलाफ अभियान चलाने में जुटी जनपद की थाना सिखेड़ा पुलिस ने इलाके के गांव बहादुरपुर में अंजाम दी गई लड़की की हत्या के मामले का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस सिलसिले में मृतका लड़की के पिता को गिरफ्तार किया है। जिसने प्रेम प्रसंग के चलते अपनी बेटी की हत्या को अंजाम दिया था।
मंगलवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देश पर जनपद के थाना सिखेड़ा क्षेत्र के गांव बहादुरपुर में अंजाम दी गई लड़की की हत्या के मामले का 24 घंटे के भीतर ही पुलिस द्वारा खुलासा कर दिया गया है।
शुक्रवार को थाना सिखेड़ा पुलिस को गांव बहादुरपुर में एक लड़की की हत्या कर दिए जाने की सूचना प्राप्त हुई थी। ग्राम प्रहरी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस मामले के खुलासे में जुट गई थी। शक के आधार पर पुलिस ने जब मृतका लड़की के पिता धर्मेंद्र पुत्र राजाराम उर्फ रुला निवासी गांव बहादुरपुर को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया तो उसने सख्ती किए जाने पर सारा राज उजागर कर दिया।
लड़की के पिता ने बताया है कि उसकी बेटी का जनपद हरिद्वार के रहने वाले एक लड़के के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। 29 नवंबर को लड़की पिता के काम पर जाने के बाद घर से उसके साथ चली गई थी। शाम को वापस लौटने पर जब लड़की को डांटा गया तो उसने साफ तौर पर कह दिया कि वह अपने प्रेमी के साथ रहेगी। काफी समझाने पर भी जब वह नहीं मानी तो पिता ने गुस्से में आकर दांव से प्रहार कर उसकी हत्या कर दी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मामले का खुलासा करने वाली पुलिस टीम में शामिल प्रभारी निरीक्षक सचिन कुमार शर्मा, उप निरीक्षक पवन कुमार, कांस्टेबल हरिओम, कांस्टेबल अर्जुन और महिला कांस्टेबल दीपांजलि के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए पूरी टीम की पीठ थपथपाई है।