पुलिस महकमे में फेरबदल- दो थानेदारों का गैर जनपद तबादला-कई लाईन हाजिर

पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा की ओर से फेरबदल करते हुए कई दरोगाओं को लाइन हाजिर कर दिया गया है।

Update: 2022-12-03 08:49 GMT

देवरिया। पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा की ओर से फेरबदल करते हुए कई दरोगाओं को लाइन हाजिर कर दिया गया है। कई थानेदार गैर जनपद तबादले के अंतर्गत कार्यमुक्त किए गए हैं। तबादले की इस कार्यवाही को पुलिस अधीक्षक ने फिलहाल रूटीन तबादला बताया है।

शनिवार को पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा की ओर से चलाई गई तबादला एक्सप्रेस के अंतर्गत कई दरोगा लाइन हाजिर कर दिए गए। कई थानेदार और दरोगा गैर जनपद तबादले के अंतर्गत कार्यमुक्त किए गए हैं। पुलिस लाइन में तैनात इंस्पेक्टर गोरखनाथ सरोज को अब बरियारपुर थाने का नया प्रभारी बनाया गया है।

इंस्पेक्टर नीरज वाजपेई को पुलिस लाइन से रुद्रपुर भेजकर वहां का नया थाना अध्यक्ष बनाया गया है। इंस्पेक्टर राजेश कुमार पांडे को पुलिस लाइन से हटाकर रामपुर कारखाना थाना अध्यक्ष की कमान सौंपी गई है। सब इंस्पेक्टर महेंद्र कुमार चतुर्वेदी को रामपुर कारखाना से हटाकर महुआडीह भेजा गया है। पहली बार थानेदार बने डॉक्टर महेंद्र कुमार को महुआडीह थाने से हटाकर अब पुलिस लाइन भेजा गया है। सब इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र पांडे गैर जनपद तबादले के लिए कार्यमुक्त किए गए हैं। इंस्पेक्टर उपेंद्र कुमार मिश्र को प्रभारी निरीक्षक रुद्रपुर से हटाकर गैर जनपद तबादले के अंतर्गत कार्यमुक्त किया गया है। पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बताया है कि तबादले की यह कार्यवाही जनहित को ध्यान में रखकर की गई है।

Tags:    

Similar News