थूककर रोटियां बनाने के आरोपी पर लगेगी रासुका

शादी समारोह में थूक लगाकर रोटियां बनाने के मामले में आरोपी के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई होगी।

Update: 2021-03-11 08:00 GMT

मेरठ। शादी समारोह के दौरान थूक लगाकर रोटियां बनाने के मामले में आरोपी नौशाद के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई होगी। न्यायालय में सुनवाई के लिए तारीख आगे बढ़ गई है। आगामी 15 मार्च को अब इस मामले की सुनवाई होगी। आरोपी के खिलाफ रासुका की कार्रवाई के लिए पुलिस ने अपनी फाइल तैयार कर रखी है। मौजूदा समय में थूक लगा कर रोटी बनाने का आरोपी न्यायिक हिरासत में है।

महानगर में पिछले दिनों एक युवक का शादी समारोह के दौरान थूक लगाकर तंदूरी रोटियां बनाने का वीडियो वायरल हुआ था। मामले की जांच पड़ताल के बाद आरोपी की पहचान महानगर के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के मौहल्ला लखीपुरा निवासी नौशाद के रूप में हुई थी, जो विवाह समारोह में तंदूरी रोटी बनाने का काम करता है। मामले की सूचना मिलते ही हिंदू जागरण के मंच के कार्यकर्ताओं ने थाने पहुंचकर आरोपी नौशाद के खिलाफ पुलिस से कार्रवाई किए जाने की मांग की थी।

वायरल हुए वीडियो में एक व्यक्ति तंदूर पर रोटियां बनाता हुआ दिखाई दे रहा है। हिंदू जागरण मंच के महानगर अध्यक्ष सचिन सिरोही ने जब इस मामले का पता लगा है तो की गई खोजबीन के बाद वायरल हुए वीडियो के मैडिकल थाना क्षेत्र स्थित एक विवाह मंडप के होने की पुष्टि हुई। इसके बाद हिंदू जागरण मंच के महानगर अध्यक्ष कार्यकर्ताओं के साथ मैडिकल थाने पहुंच गए और तहरीर देते हुए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की थी।

इसी दौरान सामाजिक कार्यकर्ता यशोदा एडवोकेट को सूचना मिली थी कि जिस हलवाई के साथ आरोपी काम करता है, वह पीवीएस मॉल के निकट आई ब्लॉक शास्त्री नगर में आ रहा है। यशोदा एडवोकेट मौके पर पहुंची और पुलिस को बुला लिया था। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद मामले का खुलासा हुआ और पता चला कि उसका नाम सोहेल नहीं नौशाद है। थाने में पूछताछ के दौरान नौशाद ने कबूल किया कि यह वीडियो इसी 16 फरवरी का है। वह अरोमा गार्डन में खाना बनाने गया था। लेकिन नौशाद ने रोटी पर थूकने के आरोप को नकार दिया। उसने बताया कि वह 15-16 वर्षों से यह काम कर रहा है।

Tags:    

Similar News