कुख्यात बदमाश था एनकाउंटर में ढेर हुआ राशिद उर्फ़ सिपईया- जानिए रिकॉर्ड
शाहपुर और एसओजी पुलिस द्वारा एनकाउंटर में ढेर हुए बावरिया गैंग के राशिद उर्फ सिपहिया बेहद खतरनाक किस्म का अपराधी था
मुजफ्फरनगर। शाहपुर पुलिस ने आज कुख्यात बदमाश को एनकाउंटर के बाद ढेर किया है, पुलिस से जुड़े सूत्रों का कहना है कि वह लूट या डकैती की वारदात के दौरान बलात्कार की घटना को भी अंजाम देता था। यह बात अलग है कि पीड़ित व्यक्ति बदनामी की वजह से रेप की घटना का उल्लेख नहीं करता था । एक साथ कई कई हत्या करने वाला राशिद बावरिया गैंग का खतरनाक सदस्य था। शाहपुर और एसओजी पुलिस टीम के द्वारा एनकाउंटर में ढेर हुए बावरिया गैंग के राशिद उर्फ चलता फिरता उर्फ सिपहिया बेहद खतरनाक किस्म का अपराधी था। बुलंदशहर, गाजियाबाद, पंजाब, मुजफ्फरनगर में 1 दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज राशिद के खिलाफ दर्ज हैं।
राशिद के खिलाफ अभी तक पुलिस रिकॉर्ड में जो मुकदमे सामने आए हैं, उनमें से साल 2014 में थाना गुलावठी जनपद बुलंदशहर में हत्या का मुकदमा, साल 2014 में ही गाजियाबाद के थाना साहिबाबाद में हत्या, इसके बाद थाना साहिबाबाद में ही डकैती की घट,ना थाना मुरादनगर जनपद गाजियाबाद में डकैती के साथ-साथ हत्या की घटना को भी अंजाम दिया था। राशिद के खिलाफ हत्या, लूट और डकैती सहित अन्य धाराओं के अब तक 13 मुकदमें पुलिस रिकॉर्ड में सामने आ चुके हैं।
थाना शाहपुर पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि बावरिया गैंग के सदस्य थाना क्षेत्र शाहपुर में रुके है तथा किसी बड़ी घटना को कारित करने की फिराक में है। इस सूचना से एसओजी टीम को अवगत कराया गया तथा थाना शाहपुर पुलिस व एसओजी टीम संयुक्त रुप से थाना क्षेत्र शाहपुर में सोरम गोयला लिंक मार्ग पर संदिग्ध वाहन/व्यक्तियों की चेकिंग कर रही थी तो कुछ समय पश्चात एक बाइक पर 02 संदिग्ध व्यक्ति आते दिखाई दिये जिन्हे रुकने का इशारा किया गया तो बदमाश बाइक को रोकने के बजाये तेज गति से भागने का प्रयास करने लगे लेकिल गति अधिक होने के कारण असंतुलित होकर गिर गये और पुलिस टीम से घिरता हुआ देखकर ताबडतोड फायरिंग करते हुए भागने लगे, बदमाशों द्वारा की गयी फायरिंग से प्रभारी निरीक्षक शाहपुर बबलू सिंह वर्मा घायल हो गये।
पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में एक बदमाश गोली लगने से घायल हुआ तथा 01 बदमाश जंगल की तरफ भाग गया। घायल बदमाश की पहचान राशिद उर्फ सिपईया उर्फ चलता फिरता पुत्र जमालुद्दीन निवासी झुग्गी झोपड़ी चड़ावा राजस्थान हाल निवासी पीपल शाना थाना भोजपुर मुरादाबाद के रुप में हुई हैं। बदमाश को उपचार हेतु सीएचसी शाहपुर भर्ती कराया गया जहां दौराने उपचार उसकी मृत्यु हो गयी। घायल प्रभारी निरीक्षक शाहपुर को उपचार हेतु सीएचसी शाहपुर मे भर्ती कराया गया है। बदमाश के कब्जे से 1 फैक्ट्री मेड रिवाल्वर 32 बोर मय 05 खोखा व 23 जिन्दा कारतूस 32 बोर, 1 तमंचा मय 01 खोखा व 06 जिन्दा कारतूस 315 बोर व 1 मोटरसाइकिल स्पलैण्डर बिना नम्बर बरामद हुयी हैं। उल्लेखनीय है कि बदमाश राशिद उर्फ सिपईया उर्फ चलता फिरता शातिर किस्म का डकैत/हत्यारा/लूटेरा है जो बावरिया गैंग का सदस्य हैं तथा जनपद मुजफ्फरनगर के थाना ककरौली पर लूट के व थाना शाहपुर पर पंजीकृत हत्या के प्रयास के मामले में वांछित व 50 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित अपराधी था।
मुठभेड़ करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक बबलू सिंह वर्मा , सब इंस्पेक्टर संदीप कुमार, हैड कॉन्स्टेबल मोहित कुमार, कॉन्स्टेबल पुष्पेन्द्र सिंह, सन्नी सोरोत, निरोत्तम सिंह, कॉन्स्टेबल चालक नवीन कुमार थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर के साथ साथ राजकुमार शर्मा (एसओजी टीम प्रभारी), हैड कॉन्स्टेबल योगेन्द्र कसाना, नितिन मलिक, राजीव भारद्वाज, चालक रूपक नागर व् कॉन्स्टेबल अमित तेवतिया , एसओजी टीम मुजफ्फरनगर रहे ।