मां के साथ हाथ उठाते हुए थाने पहुंचे चार आरोपी- खाई अपराध ना करने की कसम

एसएसपी आकाश तोमर के निर्देशन में सहारनपुर पुलिस निरंतर अपराधियों पर अपना हंटर चलाये हुए है;

Update: 2022-03-14 08:04 GMT

सहारनपुर। एसएसपी आकाश तोमर के निर्देशन में सहारनपुर पुलिस निरंतर अपराधियों पर अपना हंटर चलाये हुए है। सहारनपुर पुलिस अपराधियों की धरपकड़ कर उन्हें बड़ेघर भेजने का काम कर रही है। इसी का खौफ खाते हुए जनपद के थाना सरसावा के प्रभारी निरीक्षक धमेन्द्र कुमार के सामने पेश होकर अपराध से तौबा की है।

मिली जानकारी के अनुसार थाना सरसावा के निवासी चार लोग अपनी मां के साथ थाना सरसावा प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार के सामने हाथ उठाते हुए उनके सामने पहुंचे। उन्होंने प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार से कहा कि वह शराब के कार्य में लिप्त हैं और अब अपराध से तौबा कर साधारण व्यक्ति की लाइफ जीना चाहते हैं। थाने पहुंचे आरोपियों ने प्रभारी निरीक्षक के अपराध ना करने की कसम खाते हुए माफी मांगी और कहा कि वह अब जीवन में कभी-भी अपराध की पटरी पर चढ़ने की भी नहीं सोचेंगे और वह साधारण व्यक्ति की तरह काम करके अपना गुजारा करेंगे।

Tags:    

Similar News