पुलिस हिरासत से कैदी हुआ फरार- पुलिसकर्मियों में हड़कंप

पुलिस ने उसे अवैध तमंचा रखने के आरोप में गिरफ्तार किया था।

Update: 2024-03-21 11:31 GMT

मुरादाबाद। अवैध तमंचा रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया कैदी जिला अस्पताल के शौचालय की खिड़की को तोड़कर फरार हो गया है। उल्टी एवं बुखार की शिकायत होने पर कैदी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पुलिस अभिरक्षा से कैदी के फरार हो जाने के बाद अब महकमें में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस दौड़ धूप करते हुए फरार हुए कैदी को तलाशने में जुटी हुई है।

बृहस्पतिवार को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया बंदी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया है। जेलर मृत्युंजय पांडे ने बताया है कि इसी महीने की 5 मार्च को जिला कारागार में जनपद संभल के थाना जनाबाई क्षेत्र के गांव रेवाड़ा के रहने वाले अजीत कुमार को पुलिस द्वारा थाने में दाखिल कराया गया था। पुलिस ने उसे अवैध तमंचा रखने के आरोप में गिरफ्तार किया था।

नशे का आदी होने की वजह से बंदी की जिला कारागार में आने के बाद तबीयत खराब हो गई थी। खून की उल्टियां होने एवं बुखार की शिकायत होने के बाद अजीत कुमार को 19 मार्च को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। बृहस्पतिवार की सवेरे अजीत पुलिस कर्मियों से बाथरूम जाने की बात कह कर बेड से उठकर गया था, इसके बाद वह शौचालय की खिड़की से कूद कर फरार हो गया।

काफी देर बाद तक भी अजीत के शौचालय से निकलकर बाहर नहीं आने पर जब ड्यूटी पर तैनात सिपाहियों ने शौचालय में जाकर देखा तो वह गायब था। घटना की सूचना तत्काल थाना सिविल लाइन पुलिस को दी गई। थाना प्रभारी आर पी शर्मा ने बताया है कि जिला अस्पताल के शौचालय से बंदी के फरार होने की सूचना मिली है, उसकी तलाश में पुलिस की कई टीमों को लगाया गया है।

Tags:    

Similar News