चिप्स और कोल्ड्रिंक स्कूल में ले जाने पर प्रिंसिपल हुए गुस्सा- फिर...

डायरेक्टर ने बच्चों के साथ इस तरह का व्यवहार चिप्स और कोल्डड्रिंक स्कूल में ले जाने पर किया था।;

Update: 2023-02-18 09:32 GMT

गाजियाबाद। एक स्कूल में पढ़ने जाने वाले बच्चों के साथ स्कूल के डायरेक्टर ने इस तरह गंदा व्यवहार किया कि छात्रों के शरीर पर गहरे निशान बन गए। डायरेक्टर ने बच्चों के साथ इस तरह का व्यवहार चिप्स और कोल्डड्रिंक स्कूल में ले जाने पर किया था।

दरअसल उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के एमएल पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाले 2 छात्रों को प्रिंसिपल ने इस तरह से पिटाई कर दी, कि उनमें से एक की हालत बिगड़ गई और दूसरे के शरीर पर गहरे नीले रंग के निशान पड़ गए, जिसपर गुस्साई छात्रों की मां ने स्कूल के प्रधानाचार्य के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

पीड़ित छात्रों की मां ने आरोपी डायरेक्टर के खिलाफ तहरीर देते हुए बताया है कि छात्र स्कूल के टिफन में खाने के लिए चिप्स और कोल्ड ड्रिंक्स ले गए थे। जिसे देखकर डायरेक्टर को गुस्सा आ गया और प्लास्टिक का पाइप लेकर बच्चों की पिटाई करने लगा, इस तरह के व्यवहार किये जाने से दोनों बच्चों के शरीर पर गहरे नीले रंग के निशान बन गए और उनमें से एक छात्र गंभीर रूप से घायल भी हो गया, जिसका इलाज अस्पताल में कराया जा रहा है। अब पुलिस ने मां की तहरीर पर एक्शन लेते हुए आरोपी प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और अग्रिम जांच में जुट गई।

Tags:    

Similar News