पुजारी हत्याकांड - इंसाफ की मांग - नहीं हुआ अंतिम संस्कार
कटिबद्ध रहेंगे और परिवार को हर हाल में न्याय दिलाकर रहेंगे। अपराधियों को सख्त सजा होनी चाहिए।
जयपुर। राजस्थान में करौली जिले के सपोटरा क्षेत्र में मंदिर के पुजारी बाबूलाल वैष्णव की जलाकर हत्या कर देने का मामला गर्माता जा रहा है और मांगों को लेकर आज पुजारी का अंतिम संस्कार नहीं किया गया।
पुजारी बाबूलाल वैष्णव का शव शुक्रवार रात उनके गांव बूकना पहुंचा। सुबह कई भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता और कार्यकर्ता पीड़ित परिवार को सांत्वना देने पहुंचे। पीड़ित परिवार ने उनकी मांगें पूरी नहीं होने तक अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया है। पीड़ित परिवार की मांगों के समर्थन में सांसद एवं भाजपा नेता डा किरोड़ी लाल मीणा के नेतृत्व में धरना शुरु कर दिया गया है। पीड़ित परिवार पचास लाख रुपए का मुआवजा और परिवार से एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग कर रहे है।
डा मीणा ने कहा कि गांव के सभी लोगों के साथ बात करने के बाद तय किया गया है कि गांव की मांग पूरी नहीं हो जाती तब तक वे उसके लिए कटिबद्ध रहेंगे और पुजारी परिवार को हर हाल में न्याय दिलाकर रहेंगे। उन्होंने कहा कि अपराधियों को सख्त सजा होनी चाहिए।
उधर पुलिस महानिदेशक ने कहा कि मामले में आरोपियों को गिरफ्तार किया गया हैं और पीड़ित परिवार को सुरक्षा भी मुहैया कराई जा रही। उन्होंने कहा कि मौके पर पुलिस महानिरीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक मौजूद हैं।
उल्लेखनीय है कि सपोटरा के बूकना गांव में बुधवार को राधा गोपाल मंदिर के पुजारी बाबूलाल वैष्णव को जलाकर गंभीर रुप से घायल कर दिया। बाद में पुजारी की जयपुर के एसएमएस अस्पताल में मौत हो गई। इस मामले के मुख्य आरोपी कैलाश मीणा को गुरुवार देर रात को ही गिरफ्तार कर लिया गया था।