प्रार्थना पत्र चोर दरोगा फंसे एसएसपी के चंगुल में-मुकदमा दर्ज
कार्यवाही करने के लिए सौपे गए प्रार्थना पत्रों को गायब करने के मामले में कई दरोगा बुरी तरह से फंस गए है।
सहारनपुर। थाने के भीतर आने वाले तथा कार्यवाही करने के लिए सौपे गए प्रार्थना पत्रों को गायब करने के मामले में कई दरोगा बुरी तरह से फंस गए है। प्रार्थना पत्र चोर निकले इन दरोगाओं के खिलाफ अब मुकदमा दर्ज कराया गया है। एसएसपी की इस कार्यवाही से काम के प्रति लापरवाह पुलिस अफसरों में अब हड़कंप मच गया है।
शुक्रवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन ताडा की ओर से दिए गए निर्देशों के पास सदर बाजार कोतवाल प्रभाकर कैंतूरा की तरफ से 8 दरोगाओ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। एफआईआर के झमेले में फंसे इन सभी दरोगा पर यह आरोप लगा है कि इन्होंने थाने में आए और कार्यवाही के लिए सौंपे गए पीड़ितों के प्रार्थना पत्र गायब कर दिए हैं जो काफी खोजबीन के बाद भी हाथ नहीं लग पाए हैं। प्रार्थना पत्रों के गायब होने के मामले को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन ताडा ने अत्यंत गंभीरता से लिया है। एसएसपी का मानना है कि कोई भी पीड़ित पुलिस के पास न्याय की उम्मीद लेकर आता है, ऐसे हालातों में उसके प्रार्थना पत्रों का गायब हो जाना पीड़ित को न्याय नहीं मिल पाता है। एसएसपी के आदेश पर जिन दरोगाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया वह सभी आठ दरोगा सदर बाजार थाने में पहले तैनात रह चुके है। धारा 409 के अंतर्गत दर्ज कराए गए नामजद मुकदमों से अब लापरवाह पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया है। कार्यवाही की चपेट में आए सभी दरोगा अब जिले के अलग-अलग थानों में तैनात हैं