प्रतापगढ़ पुलिस का चला चाबुक- केमिकल से लदा DCM बरामद- दो अरेस्ट
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में थाना कोतवाली ने दो अभियुक्तों को अरेस्ट कर उनके पास से भारी मात्रा में केमिकल बरामद किया।
प्रतापगढ़। पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देशन में थाना कोतवाली नगर ने दो अभियुक्तों को अरेस्ट कर उनके पास से भारी मात्रा में आम व अन्य फलों को पकाने में इस्तेमाल किया जाने वाला केमिकल बरामद किया है। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे कारागार भेज दिया है।
गौरतलब है कि दिनांक 21 जून 2021 को थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़ में वादी संजीव कुमार जाधव पुत्र रघुवीर सिंह निवासी सी-393 प्रथम मंजिल, स्वर्ण जयन्तीपुरम थाना मधुबन, बापूधाम जनपद गाजियाबाद के द्वारा यह सूचना दी गयी कि हमारी कम्पनी गोल्ड आरआईपी इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड आॅफिस मेरठ के उत्पाद गोल्ड रिप इथलीन रिपनर यूसैचुरेटेड पाउडर (आम व अन्य फलों को पकाने में प्रयोग किया जाने वाला केमिकल) का हूबहू नकली उत्पाद श्री ओम गैस एंड केमिकल्स नामक कम्पनी जिसकी आफिस गाजियाबाद में है के द्वारा गोल्ड रिप इथलीन रिपनर यूसैचुरेटेड पाउडर के ही नाम से बनाया जाता है। सूचना मिली है कि यह नकली उत्पाद लखनऊ व प्रतापगढ़ में डीसीएम चार पहिया वाहन से बेचने हेतु लाया जा रहा है। वादी की इस तहरीरी सूचना पर थाना कोतवाली नगर में मुकदमा अपराध संख्या- 533/21 धारा 465, 469, 471 आईपीसी, 63 काॅपी राइट एक्ट व 103, 104 ट्रेड मार्क अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया।
उक्त मुकदमें में कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित वाहन की खोज-बीन की जाने लगी। दिनांक 21.06.2021 को सायं करीब 19ः30 बजे उक्त मुकदमें के वादी संजीव कुमार जाधव द्वारा थाना कोतवाली नगर पुलिस को यह सूचना दी गयी कि नकली गोल्ड रिप इथलीन रिपनर यूसैचुरेटेड पाउडर से भरी डीसीएम चार पहिया वाहन नंबर- यूपी 33 टी 5501 इस समय थानाक्षेत्र कोतवाली नगर के भूपियामऊ ओवरब्रीज के पास खड़ी है। इस सूचना पर कोतवाली नगर पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर उक्त डीसीएम चार पहिया वाहन नं0- यूपी 33 टी 5501 को कब्जे में लेकर उसमें से 02 व्यक्तियों अभय कुमार पुत्र जय किशोर ठाकुर निवासी सरोतर थाना डुमरिया घाट जिला पूर्वी चम्पारन बिहार, मोईन पुत्र घसीटे निवासी कोरिहर थाना गुरूबक्शगंज जनपद रायबरेली को हिरासत में लिया गया। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है।
पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में अभियुक्त अभय कुमार उपरोक्त द्वारा बताया गया कि मै ओम गैस केमिकल गाजियाबाद में सेल्स एजूकेटिव के पद पर काम करता हूं, यह फैक्ट्री केशव मोदी की है। मै फैक्ट्री के काम के बारे में पूरा नही जानता, मै केवल पार्टी से मिलने व माल सप्लाई का काम करता हूॅ। दूसरे अभियुक्त मोइन उपरोक्त ने बताया कि मै इस डीसीएम का चालक हूं, मै गाजियाबाद से दूसरी गाड़ी में से यह माल पलटी करके लाया हूं, 150 पेटी माल लखनऊ में उतार कर 200 पेटी माल प्रतापगढ़ में उतारने लाया था।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में रज्जन राव मय हमराह थाना कोतवाली नगर मौजूद रहे।