प्रतापगढ़ पुलिस ने दबोचे तीन अभियुक्त

पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में पुलिस ने 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है ।

Update: 2021-06-18 11:17 GMT

प्रतापगढ़। पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के नेतृत्व में थाना रानीगंज पुलिस ने ग्राम लोहार तारा में शादी समारोह में हर्ष फायरिंग के दौरान गोली लगने से प्रेम कुमार की हुई मौत की घटना से सम्बन्धित 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त रिवाल्वर व कारतूस बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने तीनों अभियुक्तों के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए कारागार भेज दिया है।

थानाक्षेत्र रानीगंज के ग्राम लोहार तारा में निगम सिंह पुत्र चन्द्रपाल सिंह की पुत्री के शादी समारोह में द्वारचार के दौरान अचानक गोली चलने से निगम सिंह के भतीजे प्रेम कुमार को गोली लग गई, जिसे परिजनों द्वारा तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। तत्पश्चात वादी निगम सिंह द्वारा थाना रानीगंज में 3 अपराधियों के विरूद्ध मुकदमा अपराध संख्या 296/21 धारा 302, 34, 504, 506 आईपीसी का अभियोग पंजीकृत कराया गया।

पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर द्वारा उक्त अभियोग के त्वरित अनावरण व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र प्रसाद द्विवेदी के नेतृत्व व क्षेत्राधिकारी रानीगंज के निकट पर्यवेक्षण में उक्त अभियोग में विवेचना की जा रही थी। विवेचना में मिले साक्ष्यों व विभिन्न बिन्दुओं पर गहराई से छानबीन के दौरान यह तथ्य प्रकाश में आया कि वादी के लड़के विनय सिंह का साथी फिरोज पुत्र सहाबुद्दीन, गांव के ही अपने साथी संजय सिंह पुत्र दुखी सिंह से लाइसेंसी रिवाल्वर मांग कर लाया था। शादी समारोह में द्वारचार के दौरान विनय सिंह उक्त रिवाल्वर को फायरिंग करने हेतु ऊपर उठा रहा था कि बीच में ही अचानक गोली चल गई, जो उसके चचेरे भाई प्रेम कुमार के पीठ में जा लगी।

विवेचना के दौरान मिले तथ्यों के आधार पर आज थाना रानीगंज के प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार त्रिवेदी मय हमराह द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर उक्त घटना से सम्बन्धित 3 अभियुक्तों को थानाक्षेत्र रानीगंज के प्रेम नगर के पास से गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों का नाम विनय सिंह पुत्र निगम सिंह, फिरोज पुत्र सहाबुद्दीन, संजय सिंह पुत्र दुखी सिंह निवासीगण सराय शेर खां, लोहार तारा थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त विनय सिंह उपरोक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त रिवाल्वर व कारतूस बरामद कर लिया गया है।

पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में अभियुक्त विनय सिंह ने बताया कि हमने शादी में हर्ष फायरिंग करने हेतु योजना बनायी थी, जिसके लिये फिरोज यह रिवाल्वर संजय सिंह से मांग कर लाया था। शादी समारोह में द्वारचार के दौरान मेरे द्वारा उक्त रिवाल्वर को फायरिंग करने हेतु ऊपर उठाया जा रहा था कि बीच में ही अचानक गोली चल गई, जो मेरे चचेरे भाई प्रेम कुमार के पीठ में जा लगी। घटना के बाद हम लोग इधर-उधर हो गये थे। आज मै फिरोज के साथ उक्त रिवाल्वर को संजय सिंह को लौटाने यहां आया था कि आप लोगों ने हम तीनों को पकड़ लिया।

वादी निगम सिंह द्वारा जानबूझकर तथ्यों की सही जानकारी होने के बावजूद लोक लाज से बचने के लिए तीन व्यक्तियों को नामित करते हुए अभियोग पंजीकृत कराया गया था। विवेचना के दौरान मिले सही तथ्यों के आधार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार त्रिवेदी, उपनिरीक्षक आरके पाण्डेय, धीरेन्द्र ठाकुर, मुख्य आरक्षी इरफान अहमद, आरक्षी अवनीश पाण्डेय व संजय बाजपेई मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News