प्रतापगढ़- पुलिस पर हमला करने वाले दो अपराधी अरेस्ट

पुलिस ने उनके पास से अवैध असलहे बरामद कर उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है

Update: 2021-05-31 06:59 GMT

प्रतापगढ़। पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देशन में थाना लालगंज पुलिस ने बाइक शोरूम में फायरिंग करते हुए पुलिसकर्मी को घायल करने की वारदात के मामले में 2 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से अवैध असलहे बरामद कर उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।

गौरतलब है कि दिनांक 27-28 मई 2021 की रात्रि को थाना लालगंज के अन्तर्गत कस्बा लालगंज के एक घर और हीरो बाइक के शोरुम में कुछ चोरों द्वारा चोरी करने का प्रयास किया गया था। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर चोर फायरिंग करते हुए फरार हो गये थे। बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया था। इस घटना के सम्बन्ध में थाना लालगंज पर मुकदमा अपराध संख्या 308ध्21 धारा 382, 457, 511, 307 भारतीय दंड विधान का मुकदमा पंजीकृत किया गया था।

पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर द्वारा उक्त घटना के शीघ्र अनावरण व अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये दिये गये कड़े निर्देश के क्रम में आज थाना लालगंज से उपनिरीक्षक राजेश कुमार मय टीम द्वारा उक्त मुकदमे से संबंधित 2 अपराधियों को भेभौरा तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उनेक पास से 1 अदद तमंचा 12 बोर, 2 अदद जिंदा कारतूस 12 बोर बरामद किया गया। अपराधियों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि दिनांक 27-28 मई 2021 की रात्रि को हम दोनांे व हमारे दो अन्य साथी चोरी करने की नीयत से आनंद ऑटोमोबाइल लालगंज में गये थे और शोरूम के चैनर के ताले तोड़े थे। मैं व मेरा एक अन्य साथी शोरूम के अंदर घुसे थे तथा धीरेन्द्र पासी व एक अन्य साथी रखवाली हेतु दुकान के बाहर रूके थे। तभी वहाँ पर पुलिस आ गयी और पुलिस वाले दुकान के अन्दर घुसकर टार्च की रोशनी से हमें ढूढ़ने लगे। इस दौरान एक पुलिस वाला टार्च की रोशनी हमारी तरफ करते हुए हमारी तरफ बढ़ने लगा, वहां से भागने के लिए मेरे साथी ने अपने पास मौजूद तमंचे से उस पुलिस वाले पर फायर कर दिया। गोली चलाये जाने से मची अफरा तफरी और अंधेरे का फायदा उठाते हुए हम सभी वहां से भाग गये। गिरफ्तार अपराधियों ने पुलिस को अपने नाम जियालाल वर्मा पुत्र रामप्यारे वर्मा निवासी धर्मराज तुलई मादीपुर थाना लालगंज प्रतापगढ़, धीरेन्द्र पासी पुत्र बुद्धराम निवासी मेढाघ्वा थाना लालंगज, प्रतापगढ़ बताये है। पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।

अपराधियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक राजेश कुमार मय टीम थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़ शामिल रही।

Tags:    

Similar News