झांसा देकर एटीएम कार्ड बदलने वाले पुलिस के हत्थे चढ़े
पुलिस ने एटीएम कार्ड चोरी कर रुपये निकालने वाले चार शातिर ठगों को अरेस्ट किया है।
बागपत। पुलिस ने एटीएम कार्ड चोरी कर रुपये निकालने वाले चार शातिर ठगों को अरेस्ट किया है। पुलिस ने उनके पास से चोरी किये गये एटीएम कार्ड, नकदी भी बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उसे जेल भेज दिया है।
एसपी अभिषेक सिंह के निर्देशन में अपराधियों की धरपकड़ के लिए खाकी दिन-रात कड़ी मशक्कत कर रही है। इसी कड़ी में आज पुलिस ने चार शातिर ठगों को अरेस्ट करने में सफलता प्राप्त की है। थाना बिनौली पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर वेलकम होटल के पास से चार आरोपियों को अरेस्ट किया है। पुलिस ने उनके पास से चोरी का एटीएम कार्ड, 4900 रुपये की नकदी, एटीएम कार्ड का प्रयोग कर ऑनलाइन खरीदा गया सामान आदि बरामद किया है।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम खुर्शीद पुत्र मौहम्मद नौशाद निवासी इन्द्रापुरी थाना लोनी बार्डर जनपद गाजियाबाद, फिरोज पुत्र इकबाल निवासी लोनी जनपद गाजियाबाद, इन्तजार उर्फ जाहिद पुत्र मौसम निवासी सब्जी मण्डी के पास कस्बा व थाना बागपत जनपद बागपत, सतीश उर्फ काकू पुत्र सूरजमल निवासी मोहल्ला शिवगढ़ी हापुड थाना कोतवाली हापुड जनपद हापुड बताये।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने विगत 8 जनवरी को कस्बा बिनौली में पीएनबी व एसबीआई के एटीएम बूथों से दो लोगों के एटीएम कार्ड बदल लिये थे। उक्त एटीएम कार्डों का प्रयोग कर जहां उन्होंने ऑनलाइन शाॅपिंग की, वहीं रुपये भी निकाले। इस संबंध में आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमे भी दर्ज हैं। पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपियों को जेल भेज दिया।