अलग-अलग तैनात पुलिसकर्मी पति-पत्नियों को मिली एक जगह पोस्टिंग
डीजीपी मुख्यालय ने सामान्य प्रकरणों में इस आदेश को उदाहरण ने मानने को भी कहा है।
लखनऊ। अलग-अलग जिलों में तैनात पुलिसकर्मी पति पत्नियों को डीजीपी मुख्यालय ने एक ही जगह पोस्टिंग दे दी है हालांकि डीजीपी मुख्यालय ने सामान्य प्रकरणों में इस आदेश को उदाहरण ने मानने को भी कहा है।
गौरतलब है कि पुलिस विभाग में पति-पत्नी को अलग-अलग पोस्टिंग के दौरान बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। डीजीपी मुख्यालय ने पुलिसकर्मी पति-पत्नियों की समस्याओं को समझा और डीजीपी मुख्यालय ने ऐसे पुलिस कर्मियों को एक ही जनपद में तैनात करने का फैसला लिया था । अभी 30 पुलिस कर्मियों को पोस्टिंग दी गई है। इससे पहले भी डीजीपी मुख्यालय समय-समय पर अनुकंपा के आधार पर पति-पत्नियों को एक जनपद में पोस्टिंग देता रहा है।
गौरतलब है कि डीजीपी मुख्यालय ने सीतापुर में तैनात कांस्टेबल अमन कुमार को उनकी पत्नी शिवानी की मुरादाबाद जनपद में पोस्टिंग को देखते हुए उनको मुरादाबाद परिक्षेत्र, महिला आरक्षी पूनम को उनके पति अमन सिंह की कानपुर कमिश्नरेट में पोस्टिंग को देखते हुए उनको आगरा से कानपुर कमिश्नरेट, कांस्टेबल मोहित कुमार को उनकी पत्नी सरिता के बरेली में तैनाती के चलते अंबेडकर नगर से बरेली रेंज, कांस्टेबल अजय कुमार की पत्नी रीता बघेल की बिजनौर में पोस्टिंग के चलते उनको प्रतापगढ़ से मुरादाबाद रेंज, कांस्टेबल सतीश कुशवाहा को लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट से विद्यांचल रेंज के जनपद मिर्जापुर में उनकी पत्नी प्रियंका की पोस्टिंग के चलते ट्रांसफर किया गया है ।
इसके साथ ही डीजीपी मुख्यालय ने कांस्टेबल सरिता के पति तेज प्रताप यादव की यूपी 112 जनपद बहराइच में पोस्टिंग को देखते हुए एटा से देवीपाटन परिक्षेत्र, महिला कांस्टेबल भारती को उनके पति सिंधी सिंह की पीएसी अलीगढ़ में तैनाती के चलते जालौन से अलीगढ़ रेंज, महिला कांस्टेबल आरती राजपूत को जालौन से उनके पति ऋषि राजपूत की मेरठ में पोस्टिंग के चलते मेरठ रेंज, महिला कांस्टेबल प्रियंका को बहराइच से आजमगढ़ रेंज क्योंकि उनके पति पवन कुमार गुप्ता जनपद आजमगढ़ में तैनात हैं।
इसके साथ ही महिला कांस्टेबल मीनू पाल की उनके पति पीएसी बदायूं में तैनात संजीव कुमार की तैनाती के चलते बुलंदशहर से बरेली रेंज, महिला कांस्टेबल विजेता की उनके पति पीएसी के कांस्टेबल इलू बिश्नोई की आठवीं वाहिनी पीएसी बरेली में पोस्टिंग के चलते कमिश्नरेट आगरा से बरेली रेंज, महिला कांस्टेबल पूजा की उनके पति मंजीत सिंह की पीएसी 23 वी वाहिनी मुरादाबाद में पोस्टिंग के चलते आगरा कमिश्नरेट से मुरादाबाद रेंज, कांस्टेबल जितेंद्र कुमार की औरैया से कानपुर कमिश्नरेट में पोस्टिंग की गई क्योंकि उनकी पत्नी महिला कांस्टेबल शोभा आगरा में तैनात हैं। इसके साथ ही डीजीपी मुख्यालय ने महिला कांस्टेबल ममता चौहान को बस्ती से प्रयागराज परिक्षेत्र के जनपद प्रतापगढ़ में उनके पति अजीत चौहान की नियुक्ति को देखते हुए पोस्टिंग दी।
गोंडा में तैनात महिला कांस्टेबल रेनू राय के पति अवनीश राय की चंदौली पीएससी में पोस्टिंग देखते हुए उनको वाराणसी रेंज, देवरिया में तैनात कांस्टेबल जंग बहादुर को उनकी पत्नी कांस्टेबल गुड़िया की जनपद गाजीपुर में तैनाती के चलते वाराणसी रेंज , मैनपुरी में तैनात अमीषा वर्मा के पति सतीश वर्मा की तैनाती लखनऊ पीएसी में होने के चलते उन्हें मैनपुरी से लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट, लखनऊ कमिश्नरेट में तैनात महिला कांस्टेबल उमलेश के पति अवनीश कुमार की बागपत में पोस्टिंग के चलते मेरठ रेंज, देवरिया में तैनात राजा बाबू की पत्नी कांस्टेबल राधा बिंद की गाजीपुर में तैनाती के चलते वाराणसी रेंज, कांस्टेबल दिब्बेश कुमार को सोनभद्र से कानपुर नगर में उनकी पत्नी सुजाता गुप्ता की पोस्टिंग के चलते तैनाती की गई है ।
झांसी में तैनात दामिनी अग्रवाल के पति दीपक अग्रवाल मेरठ में तैनात है जिस कारण उनका झांसी से मेरठ रेंज, कांस्टेबल सुमित पाठक की की पत्नी प्रियंका त्रिपाठी बस्ती जिले में तैनात है इसलिए सुमित पाठक को सोनभद्र से बस्ती रेंज, महिला कांस्टेबल मोहिनी तिवारी को खीरी से लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में उनके पति गौरव दुबे की तैनाती के चलते ट्रांसफर किया गया है। इसके साथ ही आगरा कमिश्नरेट में तैनात अभिषेक कुमार को उनकी पत्नी तीनू मावी के रामपुर में पोस्टिंग के चलते मुरादाबाद रेंज में, महिला आरक्षी श्वेता देवी को अयोध्या से मुरादाबाद रेंज में उनके पति सनी गौतम की पुलिस फायर स्टेशन रामपुर में तैनाती के चलते ट्रांसफर किया गया। इसके साथ ही रायबरेली में तैनात यशवीर सिंह की पत्नी गीता के हापुड़ में पोस्टिंग के चलते उन्हें मेरठ रेंज, रायबरेली में ही तैनात कांस्टेबल मुकुल कुमार की पत्नी कविता की जनपद मुजफ्फरनगर में पोस्टिंग के चलते उनका सहारनपुर रेंज, रायबरेली में ही तैनात कमलेश कुमार को उनकी पत्नी मधु के यूपी 112 जनपद मथुरा में पोस्टिंग के चलते आगरा रेंज, महिला कांस्टेबल खुशबू यादव को अंबेडकर नगर से आजमगढ़ रेंज में इसलिए ट्रांसफर किया गया क्योंकि उनके पति कांस्टेबल अभिराज यादव जनपद मऊ में तैनात हैं। महिला कांस्टेबल नीतू यादव को अयोध्या से कमिश्नरेट प्रयागराज में उनके पति विशाल यादव की पोस्टिंग को देखते हुए ट्रांसफर किया गया।