थाने में पुलिसकर्मी का सुसाइड- पिस्टल से मारी खुद को गोली
पुलिस अधीक्षक पारिश देशमुख समेत पुलिस के अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं जो मामले की जांच कर रहे हैं।
सीकर। थाने में रात्रि प्रहरी के रूप में ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मी ने खुद को मौत की नींद सुला लिया है संतरी की ड्यूटी पर तैनात पुलिस कांस्टेबल ने खुद को पिस्तौल से गोली मार ली है। गोली चलने की आवाज सुनते ही थाने में बुरी तरह से हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक समेत विभाग के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं जो मामले की जांच कर रहे हैं।
बुधवार को सीकर जनपद के रामगढ़ सेठान थाने के भीतर पुलिस कांस्टेबल द्वारा सुसाइड करने का मामला सामने आया है। जानकारी मिल रही है कि थाने के भीतर संतरी की ड्यूटी पर तैनात पुलिस कांस्टेबल हरिकिशन ढाका ने खुद को रिवाल्वर से गोली मारकर अपना जीवन खत्म कर लिया है।
सीकर जनपद के खंडेला इलाके के रहने वाले मृतक कांस्टेबल हरिकिशन ढाका की मंगलवार की रात थाने में एचएम ऑफिस में संतरी की ड्यूटी लगी हुई थी, जिसके चलते हरिकिशन रात के समय ड्यूटी पर मौजूद था।
बुधवार को सवेरे जब दूसरा पुलिसकर्मी वहां पर अपनी ड्यूटी ज्वाइन करने के लिए पहुंचा तो उसने हरि किशन को लहूलुहान अवस्था में पड़ा हुआ देखा। छानबीन की गई तो कांस्टेबल के सिर में गोली लगी हुई थी।
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक पारिश देशमुख समेत पुलिस के अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं जो मामले की जांच कर रहे हैं।