महिला को फोन कर आशिकी भरी बातें करने वाला सिपाही सस्पेंड

एक व्यक्ति की पत्नी को फोन कॉल करके प्यार भरी बातें करना पुलिसकर्मी को भारी पड़ गया है।

Update: 2023-09-21 06:34 GMT

बुलंदशहर। एक व्यक्ति की पत्नी को फोन कॉल करके प्यार भरी बातें करना पुलिसकर्मी को भारी पड़ गया है। महिला के साथ की गई चैटिंग, ऑडियो रिकॉर्डिंग और वीडियो कॉल डिटेल आदि के मिलान में सिपाही के संलिप्त पाए जाने पर आज एसएसपी ने आशिक मिजाज आरोपी सिपाही को सस्पेंड कर दिया है।

बृहस्पतिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने खुर्जा नगर में तैनात सिपाही सोनू सिद्दीकी निवासी बागपत को एक महिला के साथ छेड़छाड़ करने के मामले में सस्पेंड कर दिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के मुताबिक पिछले दिनों हरियाणा के रहने वाले व्यक्ति ने अपनी पत्नी के साथ खुर्जा नगर में तैनात सिपाही सोनू सिद्दीकी निवासी बागपत द्वारा छेड़छाड़ किए जाने का आरोप लगाया था।

पति का आरोप था कि सिपाही सोनू सिद्दीकी उसकी पत्नी के साथ व्हाट्सएप के माध्यम से चैटिंग करता है और रात के समय वीडियो कॉल तथा ऑडियो कॉल करके उसकी पत्नी को छेडछाड करते हुए परेशान करता है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने सिपाही के इस गंभीर कारनामे की जांच का जिम्मा साइबर सेल के सुुपुर्द कर दिया था। साइबर सेल ने जांच करते हुए सिपाही की ऑडियो रिकॉर्डिंग, वीडियो कॉल डिटेल एवं व्हाट्सएप चैट्स का जब मिलान किया तो वह आरोपी सिपाही के ही होना पाए गए हैं। इसी के चलते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार में आज सिपाही सोनू सिद्दीकी को निलंबित किए जाने का फरमान जारी कर दिया है।

Full View

Tags:    

Similar News