न्यूड वीडियो कॉल देखकर पुलिसकर्मी ने गंवाए रुपए 70 हजार
पुलिस लाइन में तैनात पुलिसकर्मी को हनी ट्रैप का शिकार बनाते हुए उससे 70 हजार रुपए से भी ज्यादा की भारी-भरकम राशि हड़प ली।
आगरा। साइबर ठगों ने पुलिस लाइन में तैनात पुलिसकर्मी को हनी ट्रैप का शिकार बनाते हुए उससे 70 हजार रुपए से भी ज्यादा की भारी-भरकम राशि हड़प ली। इस मामले में फर्जी आईपीएस ने समझौते की भूमिका अदा करते हुए मामले को रफा-दफा कराने की बात कही। पीड़ित पुलिसकर्मी की ओर से अब थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया गया है।
मंगलवार को महानगर के शाहगंज थाने में पुलिसकर्मी की ओर से दी गई तहरीर में बताया गया है कि पिछले साल की 20 दिसंबर की शाम उसके मोबाइल पर एक अनजान नंबर से व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल आई थी। जैसे ही पुलिसकर्मी ने व्हाट्सएप पर आई वीडियो कॉल को रिसीव किया। वैसे ही मोबाइल के स्क्रीन पर एक न्यूड गर्ल दिखाई दी। पुलिसकर्मी ने तत्काल की मामला पेचीदा जानते हुए उक्त वीडियो कॉल को डिस्कनेक्ट कर दिया। तुरंत दूसरे नंबर से पुलिसकर्मी के पास कॉल आई तो सामने वाले व्यक्ति ने कहा कि उस लड़की के साथ तुम्हारी वीडियो बना ली गई है, जिसे यूट्यूब के ऊपर अपलोड कर दिया गया है।
वीडियो को हटवाना चाहते हो तो तुरंत 25 हजार रुपए भेजो। पुलिसकर्मी ने नौकरी जाने के डर के मारे 21500 का ऑनलाइन पेमेंट दिए गए खाते में कर दिया। अगले दिन दूसरे नंबर से आई फोन कॉल में फोन करने वाले व्यक्ति ने खुद को आईपीएस बताते हुए कहा कि दिल्ली के द्वारिका थाने में लड़की ने एफ आई आर दर्ज कराई है। जब पुलिसकर्मी ने बताया कि मेरे साथ फ्रॉड हुआ है और मैं पुलिसकर्मी हूं तो आईपीएस बनकर बात करने वाले व्यक्ति ने कहा कि तुम स्टाफ के आदमी हो इसलिए मेरी सलाह मानकर मामले को निपटा लो।
इसके बाद पुलिसकर्मी से 100000 रूपये की डिमांड की गई। किसी तरह पुलिसकर्मी ने 50000 रूपये का इंतजाम कर ऑनलाइन पेमेंट कर दिया। इसके बाद भी जब लगातार पैसों की डिमांड होती रही तो ठगी का शिकार हुए पुलिसकर्मी ने मुकदमा दर्ज कराते हुए साइबर ठगों के खिलाफ कार्यवाही की मांग उठाई है।