MICROSOFT के सहयोग से उन्नत तकनीक से लैस होगी पुलिस
पुलिस को और अधिक अत्याधुनिक बनाने की दिशा में आज एक सराहनीय कदम उठाया गया।
गौतमबुद्धनगर। पुलिस को और अधिक अत्याधुनिक बनाने की दिशा में आज एक सराहनीय कदम उठाया गया। इसके तहत पुलिस और माईक्रोसाॅफ्ट ने पार्टनरशिप एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किये हैं।
गौतमबुद्धनगर के कमिश्नर आलोक सिंह के निर्देशन में पुलिस की ताकत लगातार बढ़ रही है। अब कमिश्नर आलोक सिंह ने पुलिस को तकनीकी रूप से और अधिक अत्याधुनिक बनाने के लिए अहम फैसला लिया है। इस ऐतिहासिक फैसले के तहत डिजिटल फ्यूचरिस्टिक पुलिसिंग के लिए आज नोएडा और माईक्रोसाॅफ्ट इंडिया प्राईवेट लिमिटेड के बीच साझेदारी समझौते पर हस्ताक्षेर किये गये।
इस समझौते के तहत माईक्रोसाॅफ्ट इंडिया प्राईवेट लिमिटेड उन्नत साईबर विश्लेषणात्मक तकनीकों को पुलिस को उपलब्ध करायेगी। यह डिजिटल पुलिसिंग के लिए उत्कृष्टता का एक केन्द्र क्षितिज है। इस समझौते के बाद माईक्रोसाॅफ्ट इंडिया प्राईवेट लिमिटेड के साथ मिलकर पुलिस तकनीकी रूप से और अधिक सुदृढ़ हो जायेगी। इस दौरान पुलिस व माईक्रोसाॅफ्ट इंडिया प्राईवेट लिमिटेड के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।