पुलिस की महिला पहलवानों के साथ खींचतान- हाथ पैर पकड़ गाड़ी में डाला
जबरिया हाथ पैर पकड़ कर आरएएफ एवं महिला पुलिस ने महिला पहलवान को अपनी गाड़ी में डाल लिया।
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रही महिला पहलवानों के साथ दो-दो हाथ करते हुए दिल्ली पुलिस एवं आरएएफ ने खूब खींचातानी की। जबरिया हाथ पैर पकड़ कर आरएएफ एवं महिला पुलिस ने महिला पहलवान को अपनी गाड़ी में डाल लिया। रविवार को राजधानी दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन कर रही महिला पहलवानों के खिलाफ कार्यवाही करने को उतरी दिल्ली पुलिस और आरएएफ की टीम ने उनके डेरे तंबू उखाड़ने से पहले महिला पहलवानों के साथ दंगल भी किया।
महिला पहलवानों की गिरफ्तारी करने में लगी आरपीएफ एवं दिल्ली पुलिस की महिला पुलिस कर्मियों ने महिला पहलवान के साथ जोर जबरदस्ती करते हुए उसके हाथ और पैर पकड़े और हवा में लटकाकर उसे अपनी गाड़ी तक ले गए। गाड़ी में डालने को लेकर महिला पहलवान ने भी पुलिस के साथ खूब खींचातानी की और वह उनके चंगुल से छूटने के लिए छटपटाते रही। अंत में मुकाबला दिल्ली पुलिस एवं आरएएफ के जवानों के नाम रहा। क्योंकि उनकी संख्या इतनी थी कि तमाम जद्दोजहद के बावजूद महिला पहलवान की एक नहीं चल पाई और अंत में महिला पहलवान को गाड़ी में डाल लिया गया।