पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई कर दो छात्राओं को आत्महत्या करने से बचाया

पुलिस अधिकारियों ने छात्रा को ऐसा कोई भी गलत कदम उठाने से रोक लिया और उसकी समझाईश की।;

Update: 2024-02-15 05:07 GMT

कोटा। राजस्थान की कोचिंग सिटी कहे जाने वाले कोटा में पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग मामलों में दो कोचिंग छात्राओं को समय रहते आत्महत्या करने से बचा लिया है।

पुलिस अधीक्षक (शहर) शरद चौधरी ने बताया कि शहर के जवाहर नगर थाना क्षेत्र के राजीव गांधी नगर स्थित एक छात्रावास से मूल रूप से दिल्ली की रहने वाली 16 वर्षीय कोचिंग छात्रा के बुधवार को आत्महत्या के प्रयास करने की जानकारी मिली थी जिसके बारे में उन्होंने तत्काल थाना प्रभारी वासुदेव सिंह को मौके पर भेजा। थाना प्रभारी ने टीम के साथ छात्रावास पहुंच कर छात्रा को ऐसा कोई भी प्रयास करने से रोक लिया और उसकी समझाइश कर विश्वास में लिया।

चौधरी ने बताया कि ऐसे ही एक अन्य मामले की जानकारी राजीव गांधी नगर के ही एक छात्रावास से मिली थी। जहां से भी यह सूचना थी कि एक 16 वर्षीय बिहार की मूल रूप से रहने वाले कोचिंग छात्रा आत्महत्या का प्रयास कर रही है। सूचना मिलने के बाद दल-बल के साथ पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस अधिकारियों ने छात्रा को ऐसा कोई भी गलत कदम उठाने से रोक लिया और उसकी समझाईश की।

चौधरी ने कोटा में रह रहे कोचिंग छात्रों के परिवारजनों के नाम एक अपील जारी की है जिसमें उनसे आग्रह किया है कि वे बाहर से आकर यहां कोचिंग कर रहे अपने बच्चों के लगातार संपर्क में रहे और उन पर अपना पूर्ण विश्वास व्यक्त करें। शिक्षा के मामले में वे किसी भी तरह से अन्य बच्चों से अपने बच्चों की तुलना नहीं करें। बच्चे यदि पढ़ाई में कमजोर हैं तो उन पर विश्वास व्यक्त करें और उनका मनोबल बढ़ाएं।

Tags:    

Similar News