पुलिस उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा रद्द - जल्द होगी नई परीक्षा

राज्य में पुलिस उपनिरीक्षकाें के 560 पद भरने के लिए ली गई परीक्षा रद्द कर दी है और अब यह नये सिरे से आयोजित की जाएगी

Update: 2021-10-04 06:16 GMT

चंडीगढ़। पंजाब सरकार ने राज्य में पुलिस उपनिरीक्षकाें के 560 पद भरने के लिए ली गई परीक्षा रद्द कर दी है और अब यह नये सिरे से आयोजित की जाएगी।

राज्य के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और उप-मुख्यमंत्री सुखजिन्दर सिंह रंधावा के निर्देश पर भर्ती परीक्षा प्रक्रिया में निष्पक्षता और पारदर्शिता कायम रखने के लिए यह कार्रवाई की गई है। ये परीक्षाएं गत 17 से 24 अगस्त तक राज्य के अलग-अलग केंद्रों पर आयोजित की गई थीं। बताया जाता है कि अब नये सिरे ये परीक्षाएं कराने के लिये तिथियां जल्द जारी की जाएंगी। भर्ती परीक्षा के लिये गठित बोर्ड ने धोखाधड़ी और नकल की रिपोर्टों के बाद ये परीक्षाएं रद्द करने की सिफ़ारिश की थी।


वार्ता

Tags:    

Similar News