हत्या में लापरवाही बरतने वाले थानाध्यक्ष पर गिरी गाज

सोनभद्र में जमीनी विवाद में लाठी डंडे से मार कर हत्या कर देने के मामले में लापरवाही बरतने पर चार पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया है।;

Update: 2020-11-17 08:30 GMT

सोनभद्र। उत्तर प्रदेश में सोनभद्र के कोन इलाके में जमीनी विवाद में लाठी डंडे से मार कर हत्या कर देने के मामले में लापरवाही बरतने पर थानाध्यक्ष समेत चार पुलिसकर्मी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने आज यहां कहा कि कोन थाना क्षेत्र के बरवाडीह गांव में जमीनी विवाद में एक व्यक्ति की लाठी डंडे से मारकर हत्या कर दी गई थी।

इस मामले में रिपोर्ट नहीं लिखने तथा काम के प्रति लापरवाही बरतने पर थाना प्रभारी अरविन्द यादव, एसआई रमई चौहान, एसआई अब्दुल कलाम और सिपाही रामाश्रय पासवान को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

Tags:    

Similar News