सूटकेस में मिली लाश के मामले के खुलासे में विफल थानेदार लाइन हाजिर

SP द्वारा गठित की गई टीमें अब बिहार एवं सोनभद्र की पुलिस टीमों से संपर्क कर महिला की शिनाख्त के प्रयासों में जुटी है।

Update: 2023-09-20 11:45 GMT

चंदौली। घने जंगल के भीतर लाल रंग के सूटकेस के भीतर बंद मिले महिला के अद्धनग्न शव के मामले का खुलासा करने में छह दिन बाद भी विफल रहे थानेदार पर कार्यवाही की गाज गिराते हुए एसपी ने थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया है। एसपी ने आधा दर्जन टीमों का गठन करते हुए मामले का जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए हैं।

दरअसल जनपद के चकरघटटा थाना क्षेत्र के धनकुंवारी के समीप स्थित घने जंगल के भीतर से लाल रंग के सूटकेस में 15 सितंबर को अर्धनग्न अवस्था में महिला का शव बरामद हुआ था। गांव वालों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सूटकेस को कब्जे में लेने के बाद उसके भीतर मिले शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।

6 दिन बाद भी महिला की शिनाख्त कराने में विफल रहे थानेदार राजेश कुमार को लाइन हाजिर करते हुए पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार ने पुलिस की आधा दर्जन टीमों का गठन कर उसे मामले के खुलासे के निर्देश दिए हैं। पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित की गई टीमें अब बिहार एवं सोनभद्र की पुलिस टीमों से संपर्क कर महिला की शिनाख्त के प्रयासों में जुटी है।

Full View

Tags:    

Similar News