पुलिस ने वारन्टियों की गिरफ्तारी का चौका मारकर भेजे जेल

अभियान के तहत थाना पिलखुवा पुलिस द्वारा चार वारन्टियों को गिरफ्तार किया गया है

Update: 2022-03-14 15:53 GMT

हापुड। एसपी दीपक भूकर के निर्देशन में थाना पिलखुवा पुलिस ने चार वारन्टियों को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।

हापुड पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वारन्टी/वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना पिलखुवा पुलिस द्वारा चार वारन्टियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किये गये आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में अपना नाम यासीन पुत्र युसुफ निवासी मौहल्ला शिवाजी नगर थाना पिलखुवा, पकंज पुत्र बनी सिंह निवासी न्यू आर्य नगर थाना पिलखुवा, इन्शाद पुत्र औसाफ निवासी ग्राम मदापुर थाना पिलखुवा, अशोक पुत्र तिलकराम निवासी अचपलगढी थाना पिलखुवा जनपद हापुड बताया है। पुलिस ने गिरफ्तार किये गये तमाम वारन्टियों के विरूद्ध थाने पर लिखा-पढ़ी करते हुए उन्हें कारागार भेज दिया है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक मनीष बालियान, विपिन कुमार, मनवीर सिंह, हैड कांस्टेबल शैलेन्द्र सिंह, पदम सिंह, कांस्टेबल ऋषि शामिल रहे।

Tags:    

Similar News