मुठभेड़ में गोकश को घायल कर पुलिस ने बचाई बैल की जान- अगर नहीं.....

अगर पुलिस समय पर नहीं पहुंचती तो बैल को ठिकाने लगा दिया जाता।

Update: 2024-07-17 11:09 GMT

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर गोवंश की रक्षा के लिए गोकशों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जनपद की शाहपुर पुलिस ने समय पर मौके पर पहुंचते हुए गोकशी करने को तैयार बदमाशों में से एक को घायल कर कटने को तैयार बैल की जान बचा ली है। अगर पुलिस समय पर नहीं पहुंचती तो बैल को ठिकाने लगा दिया जाता।

बुधवार को जनपद की शाहपुर थाना पुलिस ने गोकशों के साथ हुई मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश को मुकाबला करते हुए पैर में गोली मारकर घायल कर दिया।

गोकश बदमाशों के साथ शाहपुर थाना पुलिस की मुठभेड़ उस समय हुई जब प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार शर्मा, सब इंस्पेक्टर गजेंद्र सिंह, सब इंस्पेक्टर अजय त्यागी, सब इंस्पेक्टर धीरेंद्र प्रताप, हेड कांस्टेबल दिनेश कुमार, कॉन्स्टेबल विनय कुमार, कांस्टेबल पवन शर्मा और कांस्टेबल ऋतिक के साथ चेकिंग अभियान चला रहे थे।

इसी दौरान पुलिस टीम को गांव मंधेडा के जंगल में गोवंश का कटान किए जाने की जानकारी मिली। पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और गोवंश का कटान करने की तैयारी कर रहे बदमाशों को सरेंडर करने के लिए कहा।


लेकिन वह आत्मसमर्पण करने की बजाय पुलिस टीम पर गोलियां चलाते हुए मौके से भागने लगे। पुलिस टीम ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए घेराबंदी करते हुए गोली चला रहे बदमाशों की फायरिंग रेंज में घुसकर न्यूनतम बल प्रयोग करते हुए आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की। जिसमें एक बदमाश घायल हो गया और दूसरा जंगल के रास्ते मौके से भागने में सफल रहा।

गिरफ्तार किए गए बदमाश की पहचान इमरान उर्फ लाला पुत्र अमीर अहमद निवासी गांव सूजडू थाना खालापार मुजफ्फरनगर के रूप में की गई है, जबकि फरार हुए बदमाश का नाम मंशाद पुत्र साबिर उर्फ काला निवासी गांव सूजडू थाना खालापार मुजफ्फरनगर होना बताया गया है।

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 315 बोर का तमंचा, एक खोखा तथा एक जिंदा कारतूस के अलावा गोकशी के उपकरणों में शामिल छुरी, दाव, रस्सी और बोरा आदि बरामद करने के अलावा मौके पर बंधे हुए मिले गोवंश को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने घायल हुए बदमाश को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

Tags:    

Similar News