पुलिस ने किया खुलासा, पति की हत्या में विवाहिता समेत तीन गिरफ्तार

UP की आजमगढ़ पुलिस ने मंगलवार शाम एक व्यक्ति की हत्या का खुलासा करते हुये मामले में मृतक की पत्नी समेत तीन लोगों को.....;

Update: 2023-10-04 05:06 GMT

आज़मगढ़। उत्तर प्रदेश की आजमगढ़ पुलिस ने मंगलवार शाम एक व्यक्ति की हत्या का खुलासा करते हुये मामले में मृतक की पत्नी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि मनोज राजभर हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने पत्नी, भांजा व उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया और उनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त दो चाकू बरामद किये। अपर पुलिस अधीक्षक यातायात संजय कुमार ने बताया कि पत्नी द्वारा ही पति की हत्या की साजिश रची गयी थी और भांजे ने अपने दोस्त के साथ मिलकर चाकू मारकर हत्या की और पूरे घटना को अंजाम दिया गया था।

उन्होंने बताया कि 26 सितम्बर को नहर के किनारे एक अज्ञात व्यक्ति के मृत्यु अवस्था में पाये जाने की सूचना पुलिस को मिली जिसकी पहचान मनोज राजभर के रूप में हुई। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने घटना का अनावरण करने के लिए टीम गठित की। विवेचना के दौरान मृतक मनोज राजभर का भांजा शिवम राजभर और उसका साथी प्रिन्स प्रताप राजभर उर्फ लकी और मृतक की पत्नी ललीता देवी का नाम प्रकाश में आया। पुलिस ने इन तीनों को गिरफ्तार कर लिया ।

पूछताछ में शिवम राजभर ने बताया कि वह अपनी मामी ललिता राजभर के कहने पर अपने मित्र प्रिन्स राजभर उर्फ लकी के साथ मिलकर आमगांव नहर के पास 26 सितम्बर की शाम चाकूओं से घोपकर अपने मामा मनोज राजभर की हत्या कर दिया था। ललिता ने बताया कि उसका पति मनोज राजभर आये दिन शराब पीकर मारपीट करता था जिससे तंग आकर उसने भांजे शिवम के साथ मिलकर उसकी हत्या करवा दी, जिसमें भांजे का मित्र प्रिंस प्रताप राजभर ने उसकी मदद की।


Full View

Tags:    

Similar News