24 घंटे में ही गरीब के चेहरे पर पुलिस ने लौटाई मुस्कान

पुलिस ने भैंस चोरी करके गरीब पशुपालक को एक ही झटके में हजारों की चपत लगाने वाले दो चोरों को गिरफ्तार किया।

Update: 2021-01-18 08:45 GMT

शामली। एसपी सुकीर्ति माधव द्वारा अपराध और अपराधियो के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान को पुख्ता करते हुए कैराना पुलिस ने भैंस चोरी करके गरीब पशुपालक को एक ही झटके में हजारों की चपत लगाने वाले दो चोरों को गिरफ्तार करते हुए मात्र 24 घंटे में ही चोरी हुई भैंस को बरामद कर गरीब के चेहरे पर मुस्कान लौटाने का काम किया है। 


पुलिस अधीक्षक शामली सुकीर्ति माधव के कुशल नेतृत्व में वांछित वारंटियोें व अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही कैराना पुलिस ने गश्त के दौरान भैंस हांक कर ले जा रहे दो व्यक्तियों को संदिग्ध अवस्था में पूछताछ के लिए रोका। भैंस के संबंध में सवालात किये जाने पर दोनो बुरी तरह से सकपका गये। पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया। थाने लाकर की गई पूछताछ मंे दोनों ने अपने नाम कैराना के मौहल्ला आलखुर्द निवासी ताहिर पुत्र जमशेद और नजाकत उर्फ छोटा पुत्र शहादत बनाये। दोनों ने बरामद हुई भैंस कैराना के मौहल्ला आलखुर्द से चोरी करना स्वीकार की।


गौरतलब है कि रविवार को कस्बे के मौहल्ला आलखुर्द निवासी आरिफ पुत्र रियासत की भैंस को बदमाशों ने चोरी कर लिया था। पीडित पशुपालक ने चोरी हुई भैंस की संभावित स्थानों पर तलाश कर पता लगाने का प्रयास किया। किंतु भैंस का पता ना चलने पर पीडित पशुपालक ने थाने में तहरीर देकर भैंस की बरामदगी की मांग की थी। चोरी हुई भैंस को मा़त्र 24 घंटे में बरामद करने वाली पुलिस टीम में एसआई जय सिंह नागर, कांस्टेबिल राहुल व भागमल शामिल रहे।

Tags:    

Similar News