अलर्ट रही पुलिस, जुमे की नमाज के बाद चौतरफा शांति-नमाजियों को दिये गुलाब

सरकार की ओर से पुलिस एवं प्रशासन को हाई अलर्ट पर रखा गया;

Update: 2022-06-17 10:59 GMT

लखनऊ। जून महीने के तीसरे जुमे की नमाज समूचे उत्तर प्रदेश में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो जाने के बाद पुलिस और प्रशासन के साथ आमजन में भी चैन की सांस ली है। 3 और 10 जून को जुमे की नमाज के बाद हुए बवाल को लेकर इस मर्तबा सरकार की ओर से पुलिस एवं प्रशासन को हाई अलर्ट पर रखा गया था। राजधानी में जिला प्रशासन की तरफ से मस्जिद में पहुंचे नमाजियों को गुलाब के फूल भेंट किए गए हैं।

शुक्रवार को समूचे उत्तर प्रदेश में जुमे की नमाज शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गई है। सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने के लिए प्रयागराज के साथ ही जनपद सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, अंबेडकर नगर मेरठ, फिरोजाबाद तथा उत्तर प्रदेश के अन्य सभी शहरों एवं कस्बाई इलाकों में मस्जिदों के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। इसके साथ ही आकाश के ऊपर से नीचे निगेहबानी के लिए सभी स्थानों पर ड्रोन के माध्यम से निगरानी की जा रही थी। पुलिस के साथ ही पीएसी और आरएएफ के जवान किसी भी एक प्रकार की अप्रिय घटना से निपटने के लिए तैनात किए गए थे।

दोपहर 1.30 बजे के बाद मस्जिदों के भीतर नमाज होने का सिलसिला शुरू हुआ। एक-एक कर सभी मस्जिदों में नमाजी पहुंचे और इत्मीनान के साथ नमाज अदा करने के बाद अपने घर या दुकान पर चले गए।

शुक्रवार को होने वाली जुम्मे की नमाज को लेकर बीते दिन की देर शाम से ही तैयारियां शुरू कर दी गई थी। उधर राजधानी लखनऊ की टीले वाली मस्जिद में नमाज अदा करने के लिए आए नमाजियों को पुलिस और प्रशासन की तरफ से गुलाब के फूल दिए गए हैं।

प्रशासन की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक अधिकारी गुलाब के फूल के माध्यम से समूचे प्रदेश में अमर अमन और शांति का पैगाम दे रहे थे।

Tags:    

Similar News