जुम्मे की नमाज को लेकर अलर्ट रही पुलिस- ADME व SP सिटी रहे भ्रमणशील

पुलिस अधीक्षक नगर ने खुद भ्रमणशील रहते हुए ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।

Update: 2024-03-08 10:24 GMT

मुजफ्फरनगर। त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने में लगे पुलिस और प्रशासन ने आज जुम्मे की नमाज को लेकर सतर्कता बरतते हुए पुलिस को अलर्ट मोड पर रखा। इस दौरान अपर जिला अधिकारी प्रशासन एवं पुलिस अधीक्षक नगर ने खुद भ्रमणशील रहते हुए ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।

शुक्रवार को महाशिवरात्रि व जुमे की नमाज को जनपद में सकुशल सम्पन्न कराने, आपसी सौहार्द बनाये रखने तथा कानून एवं यातायात व्यवस्था सुदृढ़ रखने हेतु अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) नरेन्द्र बहादुर सिंह व पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत द्वारा पुलिस बल के साथ निरंतर जनपद में भ्रमणशील रहते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया।

पुलिस और प्रशासन के दोनों आला अफसरों की सक्रियता के परिणामस्वरुप जुमे की नमाज को जनपद में शांतिपूर्ण वातावरण में तथा सकुशल सम्पन्न कराया गया। अपर जिलाधिकारी प्रशासन एवं एसपी सिटी द्वारा धार्मिक स्थलों का निरीक्षण करते हुए धर्मगुरुओं एवं स्थानीय लोगों को आपसी सौहार्द को बनाये रखने की अपील की गयी।

अपर जिलाधिकारी प्रशासन एवं एसपी सिटी द्वारा इस दौरान डियूटी प्वाइंट पर तैनात पुलिस बल को अतिरिक्त सतर्कता बरतने, साम्प्रादायिक सौहार्द बिगाडने की कोशिश करने वालों/असामाजिक तत्वों करने वालों पर तत्काल कार्यवाही करने तथा यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने हेतु निर्देशित किया गया।

Tags:    

Similar News