पुलिस ने बरामद किया चोरी की बाइक का शोरूम-चेसिस इंजन भी मिले
पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो सक्रिय शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है।
हापुड़। पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जनपद की थाना बाबूगढ़ पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो सक्रिय शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए चोरों की निशानदेही पर विभिन्न स्थानों से बाइक चोरी कर सजाए गए शोरूम को देखकर पुलिस भी आश्चर्यचकित रह गई। पुलिस ने बाइकों के चेसिस और इंजन के अलावा बदमाशों के पास से अवैध असलहा भी बरामद किया है।
मंगलवार को जनपद की थाना बाबूगढ़ पुलिस द्वारा अपराधों की रोकथाम एवं वाहन चोरों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत कुचेसर रोड चौपला सर्विस रोड पर चेकिंग अभियान चलाते हुए नए बाईपास से मुखबिर की सूचना पर मनवीर पुत्र मन्नु निवासी श्रीराम फार्म हाउस के पास कुचेसर चोपला थाना बाबूगढ़ जनपद हापुड़ तथा प्रियांशु पाल पुत्र रामरतन पाल निवासी ग्राम श्यामपुर ददायरा थाना हापुड़ देहात को गिरफ्तार किया है। पुलिस को इनकी निशानदेही पर विभिन्न स्थानों से चोरी की गई बुलेट बाइक के अलावा स्प्लेंडर प्लस, एच एफ डीलक्स तथा टीवीएस रेडॉन जैसी 10 बाईके बरामद हुई है।
पकड़े गए लोगों की निशानदेही पर विभिन्न स्थानों से चोरी कर सजाए गए बाइकों के शोरूम को देखकर पुलिस भी आश्चर्यचकित रह गई। पुलिस को मौके से बाईकों के चेसिस और इंजन के अलावा बदमाशों के पास से अवैध असलहा भी बरामद हुआ है।
अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 2 बदमाशों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक हेम सिंह सैनी के अलावा उप निरीक्षक शुभम चौधरी एवं अश्वनी कुमार, कांस्टेबल हासिम अली, सचिन कुमार, आदेश कुमार, अंकुर धामा एवं नरेंद्र कुमार मुख्य रूप से शामिल रहे। पुलिस ने लिखा पढी करने के बाद दोनों बदमाशों को जेल भेज दिया है।