पुलिस ने बरामद किया हथियार बनाने का बड़ा कारखाना

बुढाना कोतवाली पुलिस ने इलाके के चर्चित गांव जौला से हथियार बनाने का बड़ा कारखाना बरामद किया है।

Update: 2024-04-05 06:43 GMT

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह की अगवाई में लोकसभा चुनाव- 2024 को सकुशल संपन्न कराने में पूरी शिद्दत के साथ जुटी बुढाना कोतवाली पुलिस ने इलाके के चर्चित गांव जौला से हथियार बनाने का बड़ा कारखाना बरामद किया है। पुलिस द्वारा इस कारखाने से अब तक की सबसे बड़ी अवैध हथियार बरामदगी की गई है। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।


शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर पुलिस लाइन के सभागार में आयोजित की गई प्रेस वार्ता में एसपी देहात आदित्य बंसल ने जनपद की थाना बुढ़ाना कोतवाली पुलिस द्वारा किए गए एक बड़े गुडवर्क की जानकारी देते हुए बताया है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जनपद की थाना बुढ़ाना कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के गांव जौला में कोतवाल आनंद देव मिश्रा की अगवाई में गठित की गई टीम ने छापा मार कार्यवाही करते हुए अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए जाबिर, शौकत, सुभाष और महबूब नामक चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसपी देहात ने बताया है कि पुलिस ने अवैध रूप से संचालित किये जा रहे इस कारखाने के भीतर से 160 बने और अधबने तमंचों के साथ पोना कटटे और बंदूक बरामद की है।

पुलिस को छानबीन के दौरान 315 बोर के 10 कारतूस तथा 312 बोर के आठ कारतूस भी बरामद हुए हैं। पुलिस ने अवैध रूप से संचालित किये जा रहे कारखाने से अवैध शस्त्र बनाने के काम आने वाले उपकरण एवं उनके निर्माण में काम आने वाली सामग्री भी बड़ी संख्या में बरामद की है। एसपी देहात ने बताया है कि जनपद मुजफ्फरनगर की थाना बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के गांव जौला से बरामद की गई अवैध शस्त्र बनाने की अब तक की यह सबसे बड़ी असलहा फैक्ट्री है। जहां से अवैध असलहा की बड़ी के बरामद की गई है।

Tags:    

Similar News