शादी करने जा रहे प्रेमी के घर पुलिस लेकर पहुंची प्रेमिका- किया हंगामा

पुलिस लेकर पहुंची युवती ने जमकर हंगामा किया और शादी करने गए युवक के ऊपर अपने साथ कोर्ट मैरिज होने का आरोप लगाया।;

Update: 2022-12-09 08:07 GMT

अलीगढ़। नये कपडों में सज धज कर बारात के साथ दुल्हन लेने के लिए जा रहे युवक के घर पुलिस लेकर पहुंची युवती ने जमकर हंगामा किया और शादी करने गए युवक के ऊपर अपने साथ कोर्ट मैरिज होने का आरोप लगाया। काफी देर तक मौके पर होते रहे हंगामे का फिलहाल कोई फायदा नहीं हुआ, क्योंकि उस समय तक युवक बारात लेकर दुल्हन लाने जा चुका था।

दरअसल अलीगढ़ के टप्पल थाना क्षेत्र के जट्टारी गांव के रहने वाले युवक की शादी हरियाणा के बल्लभगढ़ में रहने वाली एक लड़की के साथ निर्धारित हुई थी। नोएडा में रहकर ओप्पों मोबाईल फोन कंपनी में काम करने के दौरान युवक ने एक लड़की से अदालती शादी कर ली थी। बृहस्पतिवार की देर शाम सजधज कर तैयार हुआ दूल्हा बारात लेकर नई दुल्हन लाने के लिए निकल गया। इसी दौरान कोर्ट मैरिज रचाने वाली युवती को अपने पति द्वारा दूसरी शादी रचाने की जानकारी हो गई । युवती तुरंत ही पुलिस को साथ लेकर युवक के गांव में उसके घर जा धमकी और वहां पर जमकर हंगामा किया और युवक के ऊपर अपने साथ कोर्ट मैरिज करने का आरोप लगाया। काफी समय तक हंगामा करती रही युवती को जब तमाम हाय तौबा मच आने का कोई फायदा नहीं हुआ तो वह वापस लौट गई। गौतम बुद्ध नगर पुलिस का कहना है कि युवती द्वारा पुलिस को एक शिकायती पत्र दिया गया था। जिसके आधार पर पुलिस युवती के साथ युवक के गांव में पहुंची थी।  

Tags:    

Similar News