बदमाशों में खौफ पैदा करने को स्योहारा पुलिस ने की गश्त

स्योहारा पुलिस ने बदमाशों में खौफ उत्पन्न करने व कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने के लिए पैदल गश्त की।

Update: 2020-12-20 12:06 GMT

बिजनौर। स्योहारा पुलिस ने बदमाशों में खौफ उत्पन्न करने व कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने के लिए पैदल गश्त की। थानाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार गौड़ ने बताया कि इस दौरान संदिग्धों की तलाश में अभियान भी चलाया गया। वहीं कोरोना महामारी को लेकर भी नागरिकों को जागरूक किया गया। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे मास्क अवश्य लगाएं और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें।


जानकारी के अनुसार बिजनौर जनपद के स्योहारा थाना क्षेत्र में पुलिस ने बदमाशों में खौफ उत्पन्न करने व कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने के लिए गश्त की। एसओ नरेन्द्र कुमार गौड़ के निर्देशन में पुलिस बल ने क्षेत्र के छोटा बाजार, बड़ा बाजार सहित पूरे क्षेत्र में गश्त की। इस दौरान उन्होंने नागरिकों से भी वार्ता की और कहा कि यदि कहीं भी कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे, तो उसके बारे में पुलिस को जानकारी दें। उन्होंने कहा कि अपराधियों को किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जायेगा, भले ही वह कितना भी रसूखदार हो। उन्होंने बताया कि इसके अलावा चौराहों पर वाहन चैकिंग अभियान भी चलाया गया।  


इस दौरान संदिग्ध लोगों की तलाशी ली गई। वहीं गश्त के दौरान पुलिस ने कोरोना को लेकर भी नागरिकों को जागरूक किया। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने मास्क नहीं लगा रखे थे, उन्हें हिदायत दी गई कि वे कोरोना के मद्देनजर पूरी सावधानी रखें और मास्क का प्रयोग अवश्य करें। उन्होंने कहा कि कोरोना अभी गया नहीं, यह बहुत ही संक्रामक बीमारी है। सावधानियां बरतकर इससे बचना सबसे अच्छा माध्यम है। उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें, मास्क का अवश्य प्रयोग करें और समय-समय पर हाथों को सेनेटाईज करते रहे, इससे कोरोना की चपेट में आने से बचा जा सकता है।

Tags:    

Similar News