बेडरूम समझकर थाने में कच्छा बनियान पहनकर बैठे थानेदार लाइन हाजिर
थाने की महिला हेल्प डेस्क पर कच्छा बनियान पहनकर बेडरूम समझते हुए बैठे थानेदार को लाइन हाजिर कर दिया गया है।
कानपुर। थाने की महिला हेल्प डेस्क पर कच्छा बनियान पहनकर बेडरूम समझते हुए बैठे थानेदार को लाइन हाजिर कर दिया गया है। थानेदार के खिलाफ की गई इस कार्यवाही के बाद अब थाना, कोतवाली एवं चौकियों के भीतर घर की तरह बैठने वाले पुलिस अफसरों एवं कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है।
शुक्रवार को पुलिस कमिश्नर द्वारा जनपद के थाना रेउना के प्रभारी निरीक्षक श्रवण कुमार को लाइन में हाजिर होने का फरमान जारी किया किया गया है। पुलिस कमिश्नर की ओर से की गई यह बड़ी कार्यवाही सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे उस फोटो को लेकर की गई है जिसमें थानेदार थाने की महिला हेल्प डेस्क पर कच्छा बनियान पहनकर कुर्सी पर विराजमान हुए बैठे हैं।
जिस समय थानेदार श्रवण कुमार थाने की महिला हेल्प डेस्क पर कच्छा बनियान पहनकर बैठे थे, उस समय वहां पर एक महिला सिपाही और अन्य आरक्षी भी मौजूद थे। सोशल मीडिया पर यह मामला वायरल होने के बाद पुलिस कमिश्नर ने थानेदार की इस गैर सामाजिक हरकत का संज्ञान लेते हुए इंस्पेक्टर श्रवण कुमार को आज लाइन में हाजिर होने का फरमान जारी किया है।
थानेदार के खिलाफ की गई इस बड़ी कार्यवाही के बाद अब थाना, कोतवाली एवं चौकियों के भीतर घर की तरह कच्छे बनियान में विचरण करते घूमने वाले पुलिस अफसर एवं कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है।