पुलिस प्रेक्षक व SSP ने की अधीनस्थों संग गोष्ठी- बोले लापरवाही क्षम्य नहीं

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त रुप से लोकसभा निर्वाचन के दृष्टिगत लागू हुई

Update: 2024-03-31 12:32 GMT

मुजफ्फरनगर। आगामी लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से पुलिस प्रेक्षक एवं एसएसपी अभिषेक सिंह द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधिकारियों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया। चुनाव के दृष्टिगत की जा रही तैयारियों की समीक्षा करते हुए लागू आदर्श आचार संहिता का पूर्ण अनुपालन सुनिश्चित कराने सहित अन्य आवश्यक दिशा-निर्देशों से अधिनस्थों को अवगत कराया गया।

पुलिस प्रेक्षक डॉ0 दिव्या वी0 गोपीनाथ एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा संयुक्त रुप से लोकसभा निर्वाचन के दृष्टिगत लागू हुई आदर्श आचार संहिता का पूर्ण अनुपालन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से एवं लोकसभा निर्वाचन को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु रिजर्व पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल, पुलिस अधीक्षक अपराध प्रशान्त कुमार प्रसाद, समस्त क्षेत्राधिकारीगण, समस्त थाना प्रभारीगण मौजूद रहे।

सर्वप्रथम गोष्ठी के दौरान पुलिस प्रेक्षक डॉ0 दिव्या वी0 गोपीनाथ व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा लोकसभा चुनाव की तैयारियों के दृष्टिगत निरोधात्मक कार्यवाही, गुंडा एक्ट, गैंगस्टर एक्ट, सी0आर0पी0सी0, आई0पी0सी0 में की गई कार्यवाही, शस्त्र जमा कराये जाने की स्थिति, जब्तीकरण की कार्यवाही, आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में की गई कार्यवाही, जिला सुरक्षा योजना, पुलिस व्यवस्थापन, अभिसूचना संकलन, सोशल मीडिया की मॉनीटरिंग, निर्वाचन एवं क्रिटिकल/बल्नरेविल बूथों के सम्बन्ध में अपेक्षित कार्यवाही की समीक्षा की गयी तथा अधिनस्थों को निर्देशित किया गया कि यदि कोई भी व्यक्ति/राजनैतिक पार्टी किसी प्रकार का आयोजन/सभा/रैली करना चाहते हैं तो उन्हें विधिवत अनुमति लेनी होगी, यदि आचार संहिता का कहीं भी उल्लंघन होता है तो उसपर तत्काल कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी भी दर्ज करें तथा आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करायें, क्षेत्र में हुये पुराने विवादो एवं आपसी रंजिशो के बारे में जानकारी कर ऐसे मामलो का प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी आपस में समन्वय स्थापित कर शीघ्र निपटारा कर ले।

इसके उपरान्त अवैध शराब व शस्त्रों की बिक्री करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध की गई कार्यवाही की समीक्षा करते हुए अधिनस्थों को निर्देशित किया गया कि ऐसे अपराधों में लिप्त व्यक्तियों को चिन्हित कर कड़ी कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। तत्पश्चात पुलिस प्रेक्षक डॉ0 दिव्या वी0 गोपीनाथ व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अपने-अपने क्षेत्र में गुण्डा/गैगस्टर एवं शांति भंग करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही की जाए तथा शस्त्र लाइसेंस जमा करने की प्रक्रिया में तेजी लाये जाये तथा क्षेत्र मे कोई ऐसा व्यक्ति शस्त्रधारक नही होना चाहिए जिसका कोई आपराधिक इतिहास हो, अपराधियों पर गैंगस्टर अधिनियम के अंतर्गत पंजीकृत अभियोगो में धारा 14(1) के अंतर्गत उनकी संपत्ति के जब्तीकरण की कार्यवाही करें तथा सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले अराजक तत्वों की लगातार निगरानी की जाये।

पुलिस प्रेक्षक डॉ0 दिव्या वी0 गोपीनाथ व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा अधिनस्थों को निर्देशित किया गया कि एफएसटी एव एसएसटी की टीम पूरी तरह क्रियाशिल रहे तथा क्षेत्र में लगातार सघन चेकिंग होती रहे, सूचना तंत्र को अधिक से अधिक सक्रिय कर पूरी टीम भावना के साथ कार्य करें ताकि सकरात्मक परिणाम प्राप्त किये जा सके तथा केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल व अन्य राज्यों से प्राप्त पुलिस बल के ठहरने की पर्याप्त व्यवस्था के साथ पानी, बिजली, शौचालयों स्नानागार सहित वाहने की पार्किंग आदि की व्यवस्था को दुरुस्त रखे जिससे उन्हे किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पडे।

अंत में पुलिस प्रेक्षक डॉ0 दिव्या वी0 गोपीनाथ व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक ने कहा कि आप लोगों से आशा है कि पूर्व की तरह लोकसभा चुनाव के अवसर पर आप सभी बेहतर रूप से अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का सफलतापूर्वक निर्वहन करेंगे। मीटिंग के दौरान उपस्थित सभी अधिकारियों को निष्पक्षता एवं पूर्ण ईमानदारी से लोकसभा चुनाव को सम्पन्न कराने हेतु दिशा-निर्देश दिए गए तथा बताया गया कि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही है।

Tags:    

Similar News