पुलिस ने गोकश को चखाया पीतल का स्वाद- मुठभेड़ में दो गिरफ्तार

थाना कपूरपुर पुलिस द्वारा गस्त के दौरान हुई मुठभेड़ में दो गोकशों को धर दबोचा है।;

Update: 2023-02-18 07:56 GMT

हापुड। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देशन में थान कूपरपुर पुलिस ने मुठभेड़ में दो गोकशों को अरेस्ट कर लिया है। मुठभेड़ में एक गोकश पुलिस की पीतल से घायल हो गया।


थाना कपूरपुर पुलिस द्वारा गस्त के दौरान हुई मुठभेड़ में दो गोकशों को धर दबोचा है। पुलिस की गोली से एक बदमाश घायल हो गया, जिसे उपचार के लिये हॉस्पिटल भिजवाया गया है। बताया जा रहा है कि पुलिस को गोकशों के कब्जे से अवैध असलहा, गोकशी करने के उपकरण व प्रतिबंधित पशु के कटे अवशेष बरामद हुए हैं। गिरफ्तार किये गये आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में अपना नाम काले पुत्र सदाकत व दूसरे बदमाश ने अपना नाम सद्दाम पुत्र शरीक बताया है। गिरफ्तार बदमाशों के अपराधिक इतिहास की जानकारी अन्य जनपद/थानों से की जा रही है।

Tags:    

Similar News