पुलिस ने किया अपराधियों का जुनून ढीला-भेजा जेल

15-15 हजार के इनामी अभियुक्तों को चांदपुर पुलिस ने ग्राम बलीपुर गांवड़ी के जंगल से अवैध तमंचों व जिन्दा कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया है।

Update: 2020-11-06 10:52 GMT

बिजनौर। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे 15-15 हजार के इनामी अभियुक्तों को चांदपुर पुलिस ने ग्राम बलीपुर गांवड़ी के जंगल से अवैध तमंचों व जिन्दा कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजा गया है।

पुलिस कप्तान डा. धर्मवीर सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि अरविन्द पुत्र गजराज सिंह व मिथुन पुत्र ऋषिपाल सिंह निवासीगण ग्राम बलीपुर गांवड़ी थाना चांदपुर मुकदमा अपराध संख्या 541/2020 धारा 3(1) में गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहे थे। जिन पर 15-15 हजार का इनाम घोषित था। आज थाना चांदपुर में तैनात दरोगा सुभाष चन्द बालियान, नरेश कुमार, हेड कांस्टबिल सुधीर कुमार, कांस्टबिल सुनील कुमार व अंकित कुमार ने दोनों फरार ईनामी अभियुक्तों को ग्राम बलीपुर गांवड़ी के जंगल से धर दबोचा। तलाशी लेने पर अरविन्द के कब्जे से 315 बोर का एक तमंचा व दो जिन्दा कारतूस बरामद हुए जबकि अभियुक्त मिथुन के कब्जे से 12 बोर का एक तमंचा व दो जिन्दा कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने दोनों पर 635, 636/2020 धारा 3/25 में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया।


बाइट-डॉ0 धर्मवीर सिंह

रिपोर्ट-मौ आरिफ़ बिजनौर

Tags:    

Similar News