पहलवान हत्याकांड के तीन आरोपियों को लाने पुलिस दिल्ली रवाना
पहलवान की दस दिनों पहले गोली मारकर हुई हत्या के मामले में तीन आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस दिल्ली रवाना हो गई।
फरीदकोट। पंजाब के फरीदकोट में युवक कांग्रेस नेता गुरलाल सिंह पहलवान की दस दिनों पहले गोली मारकर हुई हत्या के मामले में तीन आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस आज प्रोडक्शन वारंट के साथ दिल्ली रवाना हो गई।
पुलिस के अनुसार इन आरोपियों की शिनाख्त गुरविंदर पाल, सुखविंदर ढिल्लों और सौरभ वर्मा के रूप में की गई है।
फरीदकोट पुलिस ने प्रकरण में पहले एक आरोपी को गिरफ्तार किया था, जिससे पूछताछ में उक्त आरोपियों का पता चला और यह भी कि गिरफ्तार आरोपी ने उक्त हमलावरों को बिश्नाेई गिरोह से संबद्ध कनाडा के एक व्यक्ति के निर्देश पर हथियार मुहैया कराये थे।
बिश्नोई गिरोह सोशल मीडिया में घोषित कर चुका है कि पहलवान को पिछले साल नवंबर में गुरलाल सिंह ब्रार की हत्या का बदला लेने के उद्देश्य से मारा गया।
पुलिस ने पहलवान की गतिविधियों की रेकी करने के लिए भी चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पहलवान की 18 फरवरी को गोली मारकर हत्या की गई थी। इनकी शिनाख्त राजिंदर सिंह, भीम सेन, प्रदीप और आकाश के रूप में की गई है।