डकैती की कई वारदात में वांछित 25 हजार के इनामी को पुलिस ने किया ढेर
इसी गैंग के 25 हजार रुपए के इनामी बदमाश को बुढाना पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया है।
मुजफ्फरनगर। डकैती की वारदात को अंजाम देने वालों के लिए आज मुजफ्फरनगर पुलिस ने दिन काला कर दिया। देर रात जहां शाहपुर - मंसूरपुर और एसओजी की टीम ने डकैती की घटना को अंजाम देने वाले चार बदमाशों को घायल सहित आठ अपराधियों को गिरफ्तार किया था। वही शाम होते होते इसी गैंग के 25 हजार रुपए के इनामी बदमाश को बुढाना पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया है।
गौरतलब है कि डकैती की घटना को अंजाम देने वाले विनोद पाल उर्फ विनोद गडरिया गैंग के लिए आज का दिन मुजफ्फरनगर पुलिस ने काला कर दिया। दरअसल इस गैंग ने ककरौली, नई मंडी, कोतवाली तथा शाहपुर इलाके में डकैती की कई वारदात को अंजाम दिया था। जिस कारण यह गैंग पुलिस के लिए सरदर्द बन गया था। बताया जाता है कि देर रात मुजफ्फरनगर के एसएसपी अभिषेक सिंह के नेतृत्व में शाहपुर - मंसूरपुर और एसओजी की संयुक्त टीम ने शाहपुर थाना इलाके में मुठभेड़ के बाद आठ बदमाशों को गिरफ्तार किया था। इनमें मुनत्याज, सादमान, मोहित कश्यप और देवेंद्र घायल हुए थे जबकि उनके साथी ताहिर, संदीप, बंटी और रोहित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।
जबकि इस गैंग का मुख्य बदमाश अजय उर्फ अजयवीर की तलाश में भी पुलिस जुटी हुई थी। बताया जाता है कि इसी बीच बुढ़ाना इंस्पेक्टर आनंद देव मिश्रा और उनकी टीम को सूचना मिली कि विनोद गडरिया गैंग का बदमाश और 25 हजार का इनामी अजय बुढ़ाना इलाके में घूम रहा है। इस सूचना के बाद पुलिस टीम ने अजय की तलाश शुरू कर दी। बताया जाता है कि इसी बीच बुढ़ाना पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ के बाद 25 हजार रुपए का इनामी और डकैती की घटनाओं में शामिल अजय उर्फ अजयवीर को पुलिस ने एनकाउंटर के बाद मार गिराया । विनोद गडरिया गैंग के 9 सदस्यों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर मुजफ्फरनगर पुलिस ने उसके गैंग की कमर तोड़ दी है।