जुमे की नमाज को लेकर अलर्ट मोड पर पुलिस कर रही चौतरफा निगरानी

पुलिस जुमे की नमाज को सकुशल संपन्न कराते हुए शहर और जनपद में सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने को पूरी तरह अलर्ट मोड पर है।

Update: 2022-06-17 07:40 GMT

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव की अगुवाई में पुलिस जुमे की नमाज को सकुशल संपन्न कराते हुए शहर और जनपद में सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने को पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। जिसके चलते पुलिस द्वारा आसमान से निगरानी करते हुए चप्पे-चप्पे पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

शुक्रवार को जुमे की नमाज को अदा कराने के लिए जिले का पुलिस बल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव की अगुवाई में पूरे अलर्ट मोड़ पर दिखाई दिया है। जिसके चलते जनपद भर के शहर, कस्बों एवं गांवों में मुहाने से ही चौकसी बरतते हुए लोगों पर नजदीकी निगाह रखी जा रही है। जिला मुख्यालय पर एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने सीओ सिटी तथा पुलिस फोर्स को साथ लेकर नगर क्षेत्र के रोडवेज बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन तथा अन्य संवेदनशील स्थानों पर गस्त करते हुए ड्यूटी पर तैनात संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। 

पुलिस द्वारा इसके अलावा जुमे की नमाज को सकुशल संपन्न कराने के लिए आकाश से यानी ड्रोन के माध्यम से भी शहर के चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखी जा रही है। उधर शहर में रोडवेज बसों का प्रवेश बंद करते हुए उन्हें वहलना चौक से ही फिलहाल संचालित किया जा रहा है। जिसके चलते रोडवेज बस स्टैंड और महावीर चौक का इलाका इस समय पूरी तरह से सुनसान पड़ा हुआ है।

Tags:    

Similar News