एक्शन में पुलिस- एनकाउंटर में दो डीजल चोरों को लगी गोली- पांच अरेस्ट
हाईवे पर सडक किनारे खडी गाड़ियों में से तेल चोरी करने वाले अन्तर्जनपदीय गिरोह का पर्दाफाश करते किया गया।
मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत मंसूरपुर पुलिस डीजल चोर गिरोह के साथ मुठभेड़ हो गई पुलिस पर गोली चलाते हुए भाग रहे दो डीजल चोर ऑन को घायल कर पुलिस में उनके तीन अन्य साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया है अरेस्ट किए गए अंतर्जनपदीय डीजल चोर गिरोह के पास चोरी किया गया डीजल अवैध शस्त्र तथा तेल चुराने के उपकरण बरामद किए गए हैं।
बृहस्पतिवार को जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर चोरों एवं लुटेरे अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापति के निकट पर्येवक्षण तथा क्षेत्राधिकारी खतौली यतेन्द्र नागर एवं प्रभारी निरीक्षक मंसूरपुर आशुतोष कुमार के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 29/30.05.2024 की रात्रि को थाना मंसूरपुर पुलिस की जौहरा-मंसूरपुर मार्ग पर बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड़ के दौरान पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी फायरिंग में 02 अभियुक्तगण घायल सहित कुल 05 अभियुक्तगण को गिरफ्तार करते हुए हाईवे पर सडक किनारे खडी गाड़ियों में से तेल चोरी करने वाले अन्तर्जनपदीय गिरोह का पर्दाफाश करते किया गया।
दरअसल वादी आबिद अब्बास पुत्र रियाज मौहम्मद नि0 ग्राम संधावली, थाना मंसूरपुर, मुजफ्फरनगर द्वारा थाना मंसूरपुर पर लिखित तहरीर देकर अवगत कराया गया कि रात्रि में बैगराजपुर मेडिकल कालेज के पास हाईवे पर लाल रंग के कैंटर सवार अज्ञात चोरों द्वारा वादी के ट्रक से करीब 200 लीटर डीजल चोरी करने की घटना कारित की गयी है।
वादी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना मंसूरपुर पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया तथा घटना के शीघ्र एवं सफल अनावरण हेतु टीम का गठन किया गया । गठित टीम में शामिल पुलिस द्वारा आस पास क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया तथा सर्विलान्स टीम की सहायता से उक्त कैंटर को ट्रैस किया गया।
आज दिनांक 29/30.05.2024 की रात्रि को थाना मंसूरपुर पुलिस को मुखबिर खास से सूचना मिली कि उक्त घटना को कारित करने वाले बदमाश आज पुनः कोई घटना करने की फिराक में संधावली मार्ग कट के पास आने वाले हैं।
सूचना पर थाना मंसूरपुर प्रभारी निरीक्षक आशुतोष कुमार, उ0नि0 इन्द्रजीत सिंह, है0का0 अनित कुमार, है0का0 रविन्द्र कुमार, है0का0 नितिन कुमार, थाना मंसूरपुर, का0 सौबीर , का0 विकास कुमार तत्काल मौके पर पहुंचे तो किआ कट के पास 01 कैंटर धीरे-धीरे चल रहा था जो अचानक पुलिस की गाड़ी को देखकर तेज गति से चलने लगा ।
पुलिस टीम द्वारा उक्त कैंटर को रोकने का प्रयास किया गया, परन्तु कैंटर सवारों द्वारा कैंटर को नहीं रोका गया तथा तीव्र गति से भागने लगे । पुलिस टीम द्वारा पीछा करने पर कैंटर सवारों द्वारा कैंटर को ग्राम जौहरा की तरफ मोड़ दिया, जहाँ पर पंचायत घर की दीवार से टकरा कर कैंटर रुक गया तथा 05 व्यक्ति कैंटर से उतरकर पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर करते हुए जंगल की तरफ भागने लगे।
पुलिस टीम द्वारा अदम्य साहस का परिचय देते हुए बदमाशों की फायरिंग रेजं में घुसकर आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म फायरिंग की गयी, जिसमें 02 बदमाश इमरान उर्फ शाहनूर पुत्र अबरार नि0 ग्राम जिसोडा थाना मुंडाली जनपद मेरठ, जिस पर करीब 28 अभियोग पंजीकृत है तथा इरफान पुत्र कदीर नि0 ग्राम पटना थाना हापुड देहात जनपद हापुड (घायल)घायल हो गए।
पुलिस ने इस दौरान घेराबंदी करते हुए 03 अन्य बदमाशों शानू पुत्र अबरार नि0 नि0 ग्राम जिसोडा थाना मुंडाली जनपद मेरठ, फहीम पुत्र अलीहसन नि0 ग्राम टांडा होमत नगर थाना बिलासपुर जनपद रामपुर, बिलाल पुत्र जुल्फी नि0 ग्राम बहरोडा थाना किठौर जनपद मेरठ को मौके से ही पकड़ लिया।
मुठभेड़ में गिरफ्तार किए गए बदमाशों ने पूछताछ के दौरान बताया है कि वह रात्रि में हाईवे पर सड़क किनारे खड़े वाहनों से तेल / डीजल चोरी करते हैं तथा अपने साथ लिए कैंटर में रखे ड्रमों में रख देते हैं तथा बाद में तेल को बेच कर अवैध रूप से लाभ अर्जित करते हैं । बदमाशों ने बताया है कि वाहनों से तेल चोरी करते समय यदि वाहन चालक उठ जाता है तो अपने साथ लिए अवैध शस्त्रों से उसे डरा-धमका देते हैं ।