अदालत परिसर से चोरी हुए सूअर को खोजने का पुलिस को मिला काम

हाईकोर्ट में इस मामले को लेकर कल्याण कोर्ट के कुछ वकीलों द्वारा याचिका दाखिल की गई थी।

Update: 2022-07-15 13:45 GMT

कोलकाता। कोर्ट परिसर से चोरी हुए सूअर को लेकर दाखिल याचिका की सुनवाई पर हाईकोर्ट की ओर से अब नदिया जनपद पुलिस को उसे खोजने के आदेश दिए गए हैं। हाईकोर्ट में इस मामले को लेकर कल्याण कोर्ट के कुछ वकीलों द्वारा याचिका दाखिल की गई थी।

शुक्रवार को कोलकाता हाईकोर्ट की ओर से कल्याणी कोर्ट के वकीलों द्वारा अदालत परिसर से सूअर चोरी के मामले में दाखिल की गई याचिका पर सुनवाई करते हुए जनपद की नदिया पुलिस को चोरी हुए उक्त सूअर को ढूंढकर लाने के निर्देश दिए गए हैं। अधिवक्ताओं की ओर से कहा गया है कि घाना नाम की उक्त पिग 25 मार्च को कल्याणी कोर्ट परिसर से चोरी हो गई थी। याचिका पर सुनवाई के दौरान अधिवक्ता शिवाजी दास ने कहा कि हम सभी चोरी हुई घाना को बहुत प्यार करते थे और उसे खाने के लिए खाना देते हैं। उसका ध्यान भी रखते थे। लोगों के प्यार के चलते वह भी अदालत परिसर के बाहर नहीं जाती थी।

हाईकोर्ट को बताया गया है कि चोरी करने वाला व्यक्ति सफेद रंग की गाड़ी में सवार होकर अदालत परिसर में आया था, जहां एक सफाईकर्मी ने उसे उक्त पिग को चुराकर ले जाते हुए देखा और मोबाइल में वीडियो भी बना ली। वीडियो में कार की नंबर प्लेट भी साफ साफ दिखाई दे रही है। उन्होंने कहा है कि वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है कि चोरी करने वाला व्यक्ति जानवरों को अच्छी तरह से संभालना जानता है।

हाईकोर्ट की जस्टिस शांपा सरकार वाली बेंच ने पुलिस को अब चोरी हुई सूअर को ढूंढकर लाने का आदेश दिया है।

Tags:    

Similar News