तार काटकर बिजली आपूर्ति ठप करने वाले चोरों पर पुलिस मुठभेड में पड़ी भारी
चार शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भारी मात्रा में काटे गए बिजली के तार बरामद किए हैं
सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर की ओर से अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे ताबड़तोड़ अभियान के अंतर्गत थाना नानौता पुलिस ने मुठभेड के दौरान बिजली की लाइन को काटकर आपूर्ति को ठप कर देने वाले चार शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भारी मात्रा में काटे गए बिजली के तार बरामद किए हैं। छोटा हाथी में लदे तार के साथ अन्य सामान भी बरामद किया गया है। चोरों के पास से एक देसी तमंचा, एक जिंदा व एक खोखा कारतूस तथा चाकू एवं छुरी भी बरामद हुई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर की ओर से जनपद में अपराधों के खात्मे के लिए अपराधियों के खिलाफ जोरदार अभियान चलाया जा रहा है। एसएससी के मिशन को पूरा करने में अपना सहयोग देते हुए जनपद की थाना नानौता पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। यह मुठभेड़ उस समय हुई जब पुलिस गस्त करती हुई घूम रही थी और मुखबिर के माध्यम से उसे शातिर चोरों के जंगल में होने की जानकारी प्राप्त हुई। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान अनवर पुत्र शराफत निवासी ग्राम लण्ढौरा गुर्जर थाना रामपुर मनिहारान जिला सहारनपुर, शाहरुख पुत्र खालिद निवासी ग्राम कंकरकुई थाना रामपुर मनिहारान जिला सहारनपुर, असलम पुत्र जमीर निवासी ग्राम चुन्हेटी थाना रामपुर मनिहारान जिला सहारनपुर, आजम पुत्र असलम निवासी ग्राम चुन्हेटी थाना रामपुर मनिहारान जिला सहारनपुर को गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों के कब्जे से विद्युत तार सिल्वर का करीब 450 मीटर, 14 पाने छोटे-बडे, 02 पाने 04 मुंह के छोटे बडे, 03 प्लक पाने, 10 चाबी छोटी बडी, 04 प्लास, 02 पेंचकस, 01 पाइप रिंच, 01 छेनी, 02 हथौडे, 01 कटर, 01 घन, एक छोटा हाथी ट्रक, 01 तमंचा .315 बोर मय, 01 अदद जिंदा कारतूस .315 बोर, 01 अदद खोखा कारतूस .315 बोर, एक चाकू, 02 छुरी आदि बरामद हुए है। बदमाशों के साथ मुठभेड करने वाले पुलिस टीम में थानाध्यक्ष चन्द्रसैन सैनी, उप निरीक्षक नरेन्द्र भडाना, हैड कांस्टेबल नरेश कुमार, कांस्टेबल मनोज कुमार, गौरव त्यागी, प्रमोद कुमार व सुमित कुमार शामिल रहे।