27 वर्षों से वांछित चल रहे आरोपी को खोज लाई पुलिस- ये थे मामला
रोपी 27 वर्षों से वांछित चल रहा था, जिसके बाद न्यायालय द्वारा अभियुक्त को मफरुर अपराधी घोषित कर दिया गया था।
मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक सिंह के निर्देशन में थाना खतौली पुलिस द्वारा 20 हजार के ईनामी बदमाश को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किया गया आरोपी 27 वर्षों से वांछित चल रहा था, जिसके बाद न्यायालय द्वारा अभियुक्त को मफरुर अपराधी घोषित कर दिया गया था।
थाना खतौली पुलिस द्वारा आज दिनांक 20.08.24 को 01 शातिर अभियुक्त रामवीर पुत्र ज्वाला प्रशाद निवासी चान्ट पलवल थाना पलवल जिला फरीदाबाद हरियाणा हालपता ग्राम चान्ट थाना चान्ट जिला पानीपत हरियाणा को चीतल कट से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त 20 हजार का ईनामी, 27 वर्षों से वांछित व न्यायालय द्वारा मफरुर घोषित अपराधी है।
गौरतलब है कि दिनांक 07.04.1997 को वादी ओमप्रकाश पुत्र सुखवीर सिंह निवासी ग्राम लिसौडा थाना खतौली मुजफ्फरनगर द्वारा लिखित तहरीर देते हुए अवगत कराया था कि ग्राम लिसौडा में 3-4 अज्ञात अभियुक्तगण द्वारा सामान लूट का विरोध करने पर वादी की पत्नी की गोली मारकर हत्या की गयी व वादी की साली को घायल कर दिया गया। इस सम्बन्ध में थाना खतौली पर सुसंगत धाराओ मे अभियोग पंजीकृत करते हुए अभियोग का सफल अनावरण किया गया था जिसमे अभियुक्त रामवीर पुत्र ज्वाला प्रशाद निवासी चान्ट पलवल थाना पलवल जिला फरीदाबाद हरियाणा तब से लगातार फरार व वांछित चल रहा था। अभियुक्त न्यायालय मे उपस्थित नही हुआ जिस कारण न्यायालय द्वारा अभियुक्त को मफरुर अपराधी घोषित कर दिया गया था। अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर महोदय द्वारा 20,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में खतौली थाना के प्रभारी निरीक्षक उमेश रोरिया, उपनिरीक्षक संजय कुमार, हैड कांस्टेबल धनेश, कांस्टेबल योगेश, निरोत्तम, मौ0 अलीम शामिल रहे।