ढीली रह गई पुलिस की फील्डिंग- पूर्व मंत्री याकूब का बेटा जेल से रिहा

बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती की सरकार में मंत्री रहे हाजी याकूब कुरैशी का बेटा फिरोज सिद्धार्थनगर जेल से रिहा

Update: 2023-03-04 05:17 GMT

मेरठ। पुलिस की ओर से पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी के खिलाफ सजाई गई फील्डिंग के ढीली रह जाने की वजह से मीट कारोबारी का बेटा जेल से रिहा हो गया है। कुछ दिन पहले ही पूर्व मंत्री के बेटे को अदालत से जमानत मिली थी। इसके बाद जेल में जब परवाना पहुंचा तो मीट कारोबारी के बेटे को आज रिहा कर दिया गया है। शनिवार को बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती की सरकार में मंत्री रहे हाजी याकूब कुरैशी का बेटा फिरोज सिद्धार्थनगर जेल से रिहा हो गया है।

हाजी याकूब कुरैशी और उसके बेटे इमरान तथा फिरोज पर पुलिस द्वारा गैंगस्टर लगाई गई है। तीनों को पहले गिरफ्तार करने के बाद मेरठ की जिला जेल में डाला गया था। इसके बाद पिता और पुत्रों को उत्तर प्रदेश की अलग-अलग जेलों में स्थानांतरित कर दिया गया था। फिरोज कुरैशी को सिद्धार्थनगर, याकूब कुरैशी को सोनभद्र और इमरान को बलरामपुर जेल में भेजा गया है।

शनिवार को जेल से रिहा हुआ याकूब कुरैशी का बेटा फिरोज गाजियाबाद से गिरफ्तार किया गया था। याकूब कुरैशी की मेरठ जनपद के खरखोदा मे लगी अवैध मीट फैक्ट्री से मीट की पैकिंग कर उसे बेचा जा रहा था।

Tags:    

Similar News