चेकिंग के दौरान पुलिस की बदमाशों से मुठभेड-़ एक लंगड़े समेत 2 गिरफ्तार
व्यवस्था बनाए रखने के लिए चेकिंग अभियान चला रही धौलाना पुलिस की बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई।
हापुड़। इलाके में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए चेकिंग अभियान चला रही धौलाना पुलिस की बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई। इस दौरान जवाबी कार्यवाही में चली पुलिस की गोली की चपेट में आकर एक बदमाश लंगड़ा हो गया है। पुलिस ने लंगड़े हुए बदमाश के अलावा उसके साथी को घेराबंदी करते हुए दबोच लिया है। बदमाशों के कब्जे अवैध असलहा, गांजा एवं बाइक बरामद हुई।
रविवार को पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर के निर्देश पर जनपद में अपराधियों के खात्मे के लिए अभियान चला रही धौलाना पुलिस जिस समय चेकिंग अभियान चला रही थी तो बाइक पर सवार होकर आ रहे दो बदमाशों को चेकिंग कर रहे पुलिस दल द्वारा रुकने का इशारा किया गया। लेकिन बाइक पर सवार बदमाश ब्रेक लगाने के बजाय पुलिस के ऊपर गोलियां चलाते हुए मौके से भाग निकले। पुलिस दल में शामिल उप निरीक्षक दिलशाद, उपनिरीक्षक प्रेम राज पुष्कर, उपनिरीक्षक सुशील कुमार, हैड कांस्टेबल असलम खान, हैड कांस्टेबल राजेश, कांस्टेबल सुनील कुमार, रंजीत कुमार, दिव्य बालियान एवं सुमित कुमार ने बदमाशों का पीछा करते हुए उनकी घेराबंदी कर ली। बदमाशों द्वारा चलाई गई गोलियों के जवाब में पुलिस ने जब जवाबी कार्रवाई की तो एक बदमाश पुलिस की गोली लगने लगंडा हो गया। जिसकी पहचान खालिद पुत्र मुस्तफा निवासी ग्राम खिवाई थाना सरुरपुर जनपद मेरठ के तौर पर हुई। पुलिस ने इस दौरान घेराबंदी करते भूरे पुत्र महमूद निवासी ग्राम पिपलेड़ा थाना धौलाना जनपद हापुड को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को उसको बदमाशों कब्जे से अवैध असलहा के अलावा तीन किलो गांजा तथा बिना नंबर की स्पलेंडर बाइक बरामद हुई है।
धौलाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों के खिलाफ तकरीबन डेढ दर्जन विभिन्न गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं।