तेल माफिया पर पुलिस का शिकंजा-बाप बेटों की करोडोेेेेें की संपत्ति कुर्क

नकली मोबिल आयल बनाने के मामले में चर्चित हो चुके तेल माफिया एवं उसके बेटों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए

Update: 2022-08-29 10:18 GMT

आगरा। नकली मोबिल आयल बनाने के मामले में चर्चित हो चुके तेल माफिया एवं उसके बेटों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत उनकी तकरीबन दो करोड़ 79 लाख रुपए की संपत्ति को कुर्क कर लिया है। एसपी सिटी ने कहा है कि अवैध तरीके से पैसा कमाने वाले समाज के दुश्मनों के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

सोमवार को आगरा के चर्चित तेल माफिया मैनुजददीन और उसके दो बेटों शानू एवं निक्की के तीन मकानों, 9 बैंक खातों तथा 5 दोपहिया वाहनों को पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट के तहत की गई कार्यवाही के अंतर्गत सीज कर दिया गया है। गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत जिलाधिकारी की ओर से दी गई अनुमति के बाद तेल माफिया के खिलाफ बाकायदा मुनादी कराने के बाद उसके मकान पर कुर्की का नोटिस चस्पा किया गया और मकानों में ताले डालकर पुलिस द्वारा उनके ऊपर सील लगा दी गई।

एसपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि आरोपी पिछले काफी समय से नकली मोबिल आयल बनाने का काम करते हुए करोड़ों रुपए की संपत्ति अर्जित कर चुका है। आरोपी तेल माफिया के खिलाफ पहले से ही 5 मुकदमे दर्ज है। आज तेल माफिया और उसके दो बेटों की तकरीबन दो करोड़ 79 लाख रूपए की संपत्ति पुलिस द्वारा कुर्क की गई है।

उन्होंने साफतौर पर कहा है कि समाज के भीतर रह रहे लोग जो इस तरह से गलत काम करते हुए धन संपत्ति अर्जित कर रहे हैं, वह इस बात को समझ ले कि देर सबेर पुलिस उनके खिलाफ कार्यवाही जरूर करेगी।  संपत्ति कुर्क

Tags:    

Similar News