गोकशों पर टूटी पुलिस- दबोचे 4 गोकश- मुठभेड़ में दो बदमाशों को लगी गोली

एसपी सिटी ने बताया है कि बरामद की गई ब्रेजा कार का इस्तेमाल बदमाश गोकशी करने में करते थे।

Update: 2024-11-04 05:36 GMT

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर गोकशों पर कहर बनकर टूट रही शहर कोतवाली पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान चार गोकशों को गिरफ्तार किया है। जिनमें से दो बदमाश मुकाबला करते हुए पैर में गोली लगने से घायल हुए हैं। जिन्हें ट्रीटमेंट के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सोमवार को एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया है कि शहर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश गांव कछौली के जंगल में गोकशी करने के लिए आने वाले हैं। मुखबिर से मिली इस सूचना के बाद सक्रिय हुई शहर कोतवाली पुलिस की टीम कछौली के जंगल में पहुंच गई और इलाके में चेकिंग अभियान चलाना शुरु कर दिया। देर रात ब्रेजा गाड़ी में सवार होकर आ रहे संदिग्ध लोगों को चेकिंग कर रही पुलिस द्वारा जब रोकने का इशारा किया गया तो गाड़ी में सवार लोग अपनी कार को तेजी से भगाकर मौके से भागने लगे।


एसपी सिटी ने बताया है कि पुलिस ने जब पीछा किया तो गाड़ी में सवार बदमाशों ने गोलियां चलानी शुरू कर दी। पुलिस ने खुद को बचाते हुए जवाबी फायरिंग में जब गोलियां चलाई तो दो बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए। इसी दौरान बदमाशों में मची अफरातफरी के बीच पुलिस ने दौड़ धूप करते हुए दो अन्य बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है।

एसपी सिटी ने बताया है कि चारों बदमाशों के कब्जे से गोकशी करने के उपकरण तथा अवैध हथियार बरामद किए गए हैं। बदमाशों की ब्रेजा कार को भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।

एसपी सिटी ने बताया है कि बरामद की गई ब्रेजा कार का इस्तेमाल बदमाश गोकशी करने में करते थे। घायल बदमाशों की पहचान भूरा पुत्र आबिद और सुहेब पुत्र इकरामुद्दीन निवासीगण ग्राम रुहासा, थाना दौराला जनपद मेरठ के रूप में की गई है। जबकि घेराबंदी करके दबोचे गए बदमाशों की शिनाख्त यामीन पुत्र शहाबुद्दीन फकीर निवासी खुशहालनगर अंजुम पैलेस यूसुफ का किराए का मकान थाना लिसाड़ी गेट जनपद मेरठ तथा आसिफ पुत्र रईस रांघड निवासी इत्तेफाक नगर गली नंबर 3 निकट ग्लोबल ग्रीन स्कूल थाना लिसाड़ी गेट मेरठ के रूप में की गई है।

एसपी सिटी ने बताया है कि पकड़े गए बदमाशों से की गई पूछताछ में पता चला है कि पकड़े गए बदमाश शातिर अपराधी और गोकश है, जिनके खिलाफ विभिन्न थानों में आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। एसपी सिटी ने बताया है कि पकड़े गए गोकशों ने बताया है कि उन्होंने पिछले दिनों ग्राम कल्लरपुर कछौली में गोकशी करने के बाद बाकी बचे अवशेष वहीं पर फेंक दिए थे।Full View

Tags:    

Similar News