पुलिस के हाथ लगी लूटी कार- मगर लुटेरे गच्चा देकर हुए फरार

पुलिस बैरियर से कुछ दूर रुकी कार की तरफ बढ़ी तो लुटेरे कार से उतर कर पुलिस के सामने खेतों के रास्ते फरार हो गए।

Update: 2023-01-29 09:12 GMT

हरिद्वार। चेकिंग कर रही पुलिस को देखते ही लुटेरों ने अपनी कार रोक दी, जैसे ही मामला संदिग्ध जानकर पुलिस बैरियर से कुछ दूर रुकी कार की तरफ बढ़ी तो लुटेरे कार से उतर कर पुलिस के सामने खेतों के रास्ते फरार हो गए। पुलिस ने कार को अपने कब्जे में ले लिया है और फरार हुए लुटेरों की तलाश में जुट गई है।

रविवार को जनपद हरिद्वार की बहादराबाद थाना पुलिस टोल बैरियर के बाहर से आने-जाने वाले वाहनों की जांच पड़ताल करने में लगी हुई थी। इसी दौरान पुलिस टीम को देखकर बिना नंबर की एक हुंडई कार बैरियर से पहले ही रुक गई।

मामला संदिग्ध जानकर जब एक कांस्टेबल बैरियर से पहले रुकी कार की तरफ बढ़ा तो पुलिस को अपनी तरफ आता हुआ देखकर कार में सवार तीन युवक आराम से नीचे उतरे और खेतों के रास्ते जंगल में फरार हो गए। पुलिस पीछा करते हुए खेतों के भीतर तक गई लेकिन बदमाश पुलिस को गच्चा देकर भागने में कामयाब रहे। वापस लौटी पुलिस ने जब बिना नंबर की कार की तलाशी ली तो उसके भीतर से दो मोबाइल, दो नंबर प्लेट, एटीएम कार्ड, हरियाणा के फरीदाबाद के रहने वाले प्रदीप कुमार का आधार और पैन कार्ड बरामद किया है। पुलिस ने जब संबंधित थाने से जानकारी प्राप्त की तो पता चला कि प्रदीप की कार को तमंचा एवं चाकू की नोक पर हरियाणा से लूटा गया था। लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाशों ने मामला ठंडा होने तक देवभूमि की शरण लेनी चाही। लेकिन हरिद्वार पुलिस की चौकसी से बदमाशों के इरादों पर पानी फिर गया।

Tags:    

Similar News