वध के लिये ले जाये जा रहे नौ गौवंशों को पुलिस ने पिकअप सहित पकड़ा

पुलिस ने नौ गौवंशों को पिकअप सहित पकड़ लिया, हालांकि गौ तस्कर भागने में सफल रहे।;

Update: 2024-07-04 14:14 GMT

जौनपुर। उत्तरप्रदेश के जौनपुर जिले में जफराबाद थाना क्षेत्र के सेवईनाला जफराबाद मोड़ पर गुरुवार को पुलिस ने नौ गौवंशों को पिकअप सहित पकड़ लिया, हालांकि गौ तस्कर भागने में सफल रहे।

पुलिस उपाधीक्षक नगर देवेश कुमार सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर से मिली सूचना पर जफराबाद के प्रभारी निरीक्षक जेपी यादव, एस आई श्रीप्रकाश यादव, राजेश सेंगर आदि के साथ ऊक्त मोड़ के पास मौजूद थे कि उसी समय एक गोवंशों से लदी हुई पिकअप आती दिखाई दी।

पुलिस को देखकर पिकअप चालक व पिकअप में मौजूद अन्य लोग पिकअप छोड़ कर भाग निकले। पुलिस ने पिकअप के बन्द ढाले को खुलवाया तो उसमें कुल नौ गोवंश थे। प्रभारी निरीक्षक ने उन सभी को इमलो गोशाला में भेजवाया। उन्होंने कहा कि पिकअप के नम्बर के आधार पर जांच पड़ताल की जा रही है।

वार्ता

Tags:    

Similar News